Connect with us
UKSSSC paper leak youth protest fake student meet Secretary Shailesh Bagauli dehradun Uttarakhand breaking news today
Image : social media ( Paper leak Youth Protest)

UTTARAKHAND NEWS

Paper leak Protest: BDO, प्रधान दुकानदार निकले सचिव शैलेश बगौली से मिलने वाले छात्र

Paper leak Youth Protest  : पेपर लीक आंदोलन के बीच BDO, प्रधान ,दुकानदार सचिव से मिले, छात्रों की आड़ में शामिल थे बहरूपिये..

UKSSSC paper leak youth protest fake student meet Secretary Shailesh Bagauli dehradun Uttarakhand breaking news today  : उत्तराखंड में फर्जीवाड़ा भ्रष्टाचार चरम पर है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी हाल ही में हुई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी ने न सिर्फ पेपर को 15 लाख रुपये में खरीदने का प्रयास किया बल्कि परीक्षा केंद्र से ही UKSSSC परीक्षा का पेपर लीक कर दिया। वहीं एक ओर जहाँ बेरोजगार छात्र सड़कों पर न्याय की लडाई लड़ने के लिए उतर पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रों के आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आंदोलन को तोड़ने के लिए कुछ छात्रों से रिजल्ट जल्द जारी करवाने की बात सोशल मीडिया पर प्रसारित करवाई जा रही है।

यह भी पढ़े :UKSSSC Paper leak: अब तक 4 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड, खालिद ने खोला राज कैसे किया पेपर लीक

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की रात राजधानी देहरादून और हरिद्वार के बीच नेपाली फार्म पर छात्रों के आंदोलन के बीच अचानक कई बसे भरकर छात्र पहुंचे थे। बसों में भरकर पहुंचे छात्रों ने पहले बताया कि UKSSSC पेपर का रिजल्ट जल्द जारी करने की बात उनसे कही, लेकिन कुछ देर बाद छात्रों ने बताया कि उन्हें बिना बताए यहां लाया गया है जो सभी लोग हरिद्वार के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं। उन्हे यहाँ पर खेल खिलाने के लिए बुलाया गया था। मगर जब वो देहरादून पहुंचे तो उनसे रिजल्ट जल्द जारी करवाने के नारे लगाए गए। इतना ही नहीं बल्कि इन छात्रों का UkSSSC पेपर से कुछ लेना देना ही नहीं था। एक छात्र संगठन सचिव बगौली से उत्तराखंड शासन में भी मिला था।

सचिव शैलश बगौली से मिले फर्जी छात्र, आंदोलन को तोड़ने का किया प्रयास

बेरोजगार संघ के व बेरोजगार छात्रों के आंदोलन को तोड़ने का प्रयास करते हुए सचिवालय में सचिव शैलेश बगौली से एक छात्र संगठन ने मुलाकात की जिन्होंने सड़कों पर उतरे पेपर रद्द करने की मांग कर रहे युवाओं मे आक्रोश उत्पन्न कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि छात्र संगठन सचिवालय में पेपर रद्द न करने की मांग को लेकर उत्तराखंड शासन पहुंच गए जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होते ही पता चला कि संगठन में छात्रों के रूप में कई बहरूपिये शामिल है। जिनमें हरिद्वार का ग्राम विकास अधिकारी जिस पर कई मुकदमे दर्ज है और जो पहले से जेल जा चुका है वह शामिल है। इसके अलावा एक व्यक्ति की सेलाकुई में कपड़ों की दुकान है जबकि अन्य व्यक्ति स्वयं को हरिद्वार जिले के एक गांव का प्रधान बताता है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!