Connect with us
UKSSSC patwari vdo paper leak youth protest 2025 dehradun uttrakhand latest news today
Image : social media ( UKSSSC paper leak protest)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand paper leak: पेपर लीक मामले में युवाओं का सचिवालय कूच सड़कों पर उमड़ा हूजूम

UKSSSC paper leak protest: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले पर फूटा युवाओं का गुस्सा, कैसे बाहर आया पेपर, सड़के जाम उत्तराखंड बेरोजगार संघ का सचिवालय में कूच..

UKSSSC patwari vdo paper leak youth protest 2025 dehradun uttrakhand latest news today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा करते हुए आज सोमवार को सचिवालय का घेराव किया। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान भारी संख्या में बेरोजगार युवा सचिवालय मे कूच के लिए निकले जिन्होंने प्रशासन से सवाल किया कि आखिर पेपर बाहर कैसे आया। यहां तक की आक्रोशित युवाओं ने रोड तक जाम कर दी। बताते चले यह पेपर लीक होने का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी युवाओं के भविष्य के साथ इस तरह से खिलवाड़ हो चुका है। नकल विरोधी कानून होने के बावजूद भी नकल माफियाओं को कोई डर नहीं है।

यह भी पढ़े :UKSSSC paper leak news: उत्तराखण्ड में फिर पेपर लीक, आयोग ने की बेरोजगार संघ के दावों की पुष्टि

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की सुबह 11:00 बजे से 445 केंद्रों मे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा आयोजित हुई। लेकिन बेरोजगार संघ ने दावा किया कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधा घंटे बाद ही 11:35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया। इस संबंध में प्रेस क्लब में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर लीक हुआ है। जिससे पेपर की गोपनीयता भंग हुई है। इतना ही नहीं बल्कि जो पेपर बाहर आया था और परीक्षा में जो पेपर अभ्यर्थियों के मिले उन पेपर का मिलान किया गया तो कई प्रश्न उससे मिल रहे थे।

एक तरफ प्रदेश मे आपदा दूसरी तरफ पेपर कराने की जिद के कारण युवाओं का भविष्य लगा दांव पर

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में युवाओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि वर्तमान में प्रदेश आपदा से प्रभावित है ,जिसके चलते 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की थी। लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर आयोग के अध्यक्ष ने भी इस बात को अनदेखा किया। वही आज सोमवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के साथ पेपर लीक से गुस्साए युवा देहरादून के परेड मैदान में एकत्रित हुए। जहां से आंदोलन की रणनीति बना बेरोजगार युवा सचिवालय कूच के लिए अग्रसर हुए। इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में CBI जांच करने की मांग रखी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!