Uttarakhand scaler post UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विकास निगम के अंतर्गत स्केलर के कुल 200 पदों पर राज्य के पांच जिलों में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा संचालित की जा रही है……..
Uttarakhand scaler post UKSSSC
उत्तराखंड मे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विकास निगम के अंतर्गत स्केलर के कुल 200 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु राज्य के पांच जनपदों अल्मोड़ा, पौड़ी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ एवं टिहरी गढ़वाल मे शारीरिक माप- जोख एवं दक्षता परीक्षा 15 मई से संचालित कर दी है। इसी के साथ यूकेएसएसएससी ने नया अपडेट भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड सरकारी विभागों में पहली बार महिला ड्राइवर होंगी भर्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखंड वन विकास निगम के अंतर्गत स्केलर के कुल 200 पदों पर भर्ती हेतु राज्य के पांच जनपद अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ समेत टिहरी गढ़वाल में 15 मई 2024 से शारीरिक माप- जोख एवं दक्षता परीक्षा का संचालन कर दिया है और इसी के साथ नया अपडेट भी जारी कर दिया है। दरअसल पिथौरागढ़ एवं उत्तरकाशी जनपद में उक्त शारीरिक परीक्षण परीक्षा क्रमशः 21 मई एवं 27 मई 2024 को समाप्त हो रही हैं। उक्त शारीरिक परीक्षण के संचालन के दौरान कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा अपरिहार्य कारणों (यथा- स्वास्थ्य खराब होने, अन्य परीक्षा में सम्मिलित होने आदि) से शारीरिक परीक्षण तिथि को सम्मिलित न हो पाने के संदर्भ में अवगत कराया गया है। उपरोक्त संदर्भ में, ऐसे अभ्यर्थी जिनकी शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा के लिए उक्त जनपद पिथौरागढ़ एवं उत्तरकाशी के परीक्षण केन्द्रों में निर्धारित की गई थी तथा वे अपनी शारीरिक परीक्षण की निर्धारित तिथियों को अपरिहार्य कारणों से सम्मिलित नहीं हो पाये, उनके लिए शारीरिक परीक्षण हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए जनपदवार निम्नवत तिथियां निर्धारित की गई है।यह भी पढ़ें- UKSSSC कराएगा समूह-ग की नौ भर्तिया परीक्षा कैलेंडर हुआ जारी…..
जनपद पिथौरागढ़:- माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 22 मई, 2024 को एवं दौड़ दिनांक 23 मई, 2024
जनपद उत्तरकाशी:- शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 28 मई, 2024 एवं दौड – दिनांक 29 मई, 2024
इस संबंध में UKSSSC ने उक्त जनपदों में शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में अपनी निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे उक्तानुसार शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें, इसके पश्चात शारीरिक परीक्षण के लिए कोई भी अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।