Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand govt women driver

उत्तराखण्ड

देहरादून

खुशखबरी: उत्तराखंड सरकारी विभागों में पहली बार महिला ड्राइवर होंगी भर्ती

Uttarakhand govt women driver: वाहन चालक भर्ती की अंतिम मेरिट सूची में क‌ई महिला अभ्यर्थी भी शामिल, अभिलेख सत्यापन के बाद उत्तराखंड के सरकारी विभागों को पहली बार मिल सकती है महिला ड्राइवर….

Uttarakhand govt women driver
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में राज्य के बेटों से पीछे नहीं हैं। यहां तक कि वह सड़कों पर टैक्सी वाहन भी दौड़ा रही है। बेटियों की इसी प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी राज्य के सरकारी विभागों में पहली बार महिला वाहन चालकों की नियुक्ति करने जा रहा है। दरअसल द्वारा आयोजित वाहन चालकों की भर्ती की मेरिट सूची में क‌ई महिला अभ्यर्थी भी शामिल है। जिसका मतलब साफ है कि अब आने वाले वर्षों में महिलाएं भी सरकारी वाहन चलाते हुए नजर आएंगी। बता दें कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2021 में विभिन्न सरकारी विभागों में वाहन चालकों के 172 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इस भर्ती की लिखित परीक्षा भी संपन्न करा ली गई थी परंतु पेपर लीक विवाद के बाद इस भर्ती पर भी लंबे समय से संशय बना हुआ था। लेकिन अब इस भर्ती का अंतिम चरण शुरू होने जा रहा है। आयोग, अंतिम मेरिट सूची जारी करने के बाद अब अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसके बाद अंतिम परिणाम जारी हो जाएगा और विभिन्न विभागों में वाहन चालकों की नियुक्ति की राह खुल जाएगी।
यह भी पढ़ें- चमोली की बीना कड़े संघर्ष के बाद बनी जिले की पहली महिला टैक्सी चालक….

इस संबंध में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएस‌एस‌एससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जल्द अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची संबंधित विभागों को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतिम परिणाम जारी होने के बाद वन विभाग, राजभवन, राजस्व, राज्य सम्पति जैसे क‌ई विभागों को न‌ए वाहन चालक मिल जाएंगे। लिखित परीक्षा की मेरिट सूची को देखते हुए उनका कहना है कि राज्य के सरकारी विभागों में पहली बार महिला ड्राइवर की भी नियुक्ति हो सकती है। दस्तावेज सत्यापन प्रकिया पूरी करने के बाद आयोग जल्द ही संबंधित विभागों को नियुक्ति की सिफारिश करने जा रहा है। आपको बता दें कि आयोग द्वारा इस भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए 25 और ड्राइविंग टेस्ट के 75 अंक रखे थे। जिसमें कई महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुईं थीं । लिखित परीक्षा संपन्न होने के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों का ड्राइविंग टेस्ट झाझरा स्थित ट्रेनिंग स्कूल में संपन्न हुआ, जिसके लिए आयोग ने आईटीबीपी की ओर से यूएन शांति सेना के वाहन चालकों को प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों की सेवाएं ली थी। जिसके उपरांत आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची बीते दिनों जारी कर दी है। जिनमें क‌ई महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Rekha Pandey Taxi Driver: रानीखेत की रेखा पांडे ने चुनौतियों से नहीं मानी हार टैक्सी चालक बन पेश की मिसाल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top