UPES campus Pachwadun Dehradun land allotted: देहरादून के पछवादून छरबा क्षेत्र में बनेगा UPES का अगला केंपस कॉलेज, सिडकुल ने अलॉट की जमीन…
UPES campus Pachwadun Dehradun land allotted: उत्तराखंड की जानी -मानी निजी यूनिवर्सिटी UPES बिधोली और कंडोली के बाद अब अपना एक और केंपस खोलने की तैयारी में है इसी क्रम में सिडकुल स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ लिमिटेड ने निवेश पॉलिसी के तहत जमीन भी अलॉट कर दी है जिसके चलते देहरादून के पछवादून स्थित छरबा क्षेत्र में UPES को 60 एकड़ भूमि सिडकुल ने अलॉट कर दी है यह अलॉट टेंडर के माध्यम से हुआ है। कॉलेज के खुलने से समस्त छात्र छात्राओं के पास अन्य जगहों पर भी एडमिशन लेने का विकल्प रहेगा इसके साथ ही उन्हें बेहतर शिक्षा का अनुभव होगा ।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड में शिक्षा का हाल, भारत सरकार की टॉप 100 सूची में शामिल नहीं हो पाया एक भी कॉलेज
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस जमीन पर कॉलेज बनाने के लिए जाने-माने शिक्षण संस्थान फिजिक्स वाला ने भी पूर्व में आवेदन किया था लेकिन एकल बोली होने के कारण उक्त टेंडर कुछ माह पूर्व खारिज कर दिया गया था। वहीं छरबा मे सिडकुल द्वारा UPES को करीब 60 एकड़ भूमि अलॉट की गई है जिसमें सिडकुल के पास 15 एकड़ भूमि अभी भी बची हुई है। इसके अलॉटमेंट के लिए आगामी दिनों टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
10 एकड़ भूमि के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू
इसके अतिरिक्त सिडकुल आने वाले दिनों में देहरादून के रानी पोखरी स्थित 10 एकड़ भूमि के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। सिडकुल के अधिकारियों की माने तो राज्य सरकार सिडकुल की ही भूमि पर एयरोसिटी सहित होटल इंडस्ट्री स्थापित करना चाहती है जिसके लिए 99 वर्षों के लिए जमीन लीज पर ली जाएगी। सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड में निवेश लाने के लिए हर पहलू पर काम कर रही है जिसमे छरबा एवं रानीपोखरी स्थित सिडकुल की जमीन पर विभिन्न उद्योग स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।