Dehradun poshan yojana scam: उत्तराखंड पीएम पोषण योजना में बड़ा घोटाला, कर्मचारी ने लगाया 3.18 करोड़ रुपये का चूना, धोखाधड़ी करने के बाद हुआ फरार...
Dehradun upnl Employee fraud in school children food under PM Poshan Yojana scam 3.18 crores news today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर पीएम पोषण योजना मे बड़ा घोटाला हुआ है । दरअसल विभाग में उपनल के तहत काम करने वाले कर्मचारी ने 3 करोड़ 18 लाख रुपये की चपत उत्तराखंड शिक्षा विभाग को लगाई है। बताते चले ढाई साल से आउटसोर्स पर काम करने वाले कर्मचारी ने पीएम पोषण योजना की रकम अपने खाते में ट्रांसफर की लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी जिसका खुलासा अब हुआ है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: मिड डे मील में बड़ा घोटाला, तीन करोड़ डकार गए उपनल कर्मचारी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में पीएम पोषण योजना के लिए आने वाले पैसे को नेट बैंकिंग के जरिए सभी स्कूलों में भेजने की योजना की शुरुआत हुई। जिसके माध्यम से राजधानी देहरादून के करीब 800 से ज्यादा स्कूलों को नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा भेजा जाता था। यह पैसा स्कूल को छात्रों की अटेंडेंस के अनुसार मिलता था। यानी जिस स्कूल में छात्रों की संख्या जितनी होगी उसी हिसाब से पैसा आवंटन किया जाता था। हालांकि जितना पैसा बचता था उसे स्कूल के खाते में ही रहने दिया जाता था। हर महीने देहरादून जिले के लिए डेढ़ से पौने दो करोड रुपए पीएम पोषण योजना के तहत प्रदान किए जाते थे जिसमें से 30 से 35 लाख रुपए हर महीने बच जाते थे।
नवीन को समन्वय के तहत किया गया था नियुक्त उन्होंने ही कर डाला घोटाला
तभी इस दौरान नवीन सिंह रावत को पीएम पोषण योजना के तहत समन्वय के तौर पर नियुक्त किया गया जिन्होंने किसी तरह से नेट बैंकिंग के पासवर्ड को चुराकर ढाई साल में 3 करोड़ 18 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए। नवीन की इस करतूत को विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पकड़ सका और ना ही ऑडिट में इस बात की पुष्टि हो पाई की इसमें कोई भी गड़बड़ी हुई है। जब जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती ने खाते की जानकारी मांगी तो खुलासा हुआ कि 3 करोड़ 18 लाख रुपए नवीन के खाते में जमा है जिसके बाद इस मामले पर FIR दर्ज करवाई गई जिसे देखकर विभाग के समस्त अधिकारियों के होश उड़ गए।
40 से 50 खातों में ट्रांसफर किया गया पैसा
नवीन सिंह रावत ने अपने दो खातों में जमा किए गए पैसे को गूगल पे के माध्यम से 40 से 50 खातों में ट्रांसफर किया । इसके बाद नवीन पैसा लेकर गायब हो गए। पुलिस आरोपी नवीन की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।