Uttarakhand Bihar Diwas celebration: उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाने की घोषणा पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, नया विवाद हुआ शुरू…
Uttarakhand Bihar Diwas celebration : उत्तराखंड में भाजपा सरकार के बिहार दिवस मनाने की घोषणा करते ही अब राजनीति विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि बिहार दिवस जैसे आयोजन को राज्य में मनाना कितना उचित है। कांग्रेस का कहना है कि यह आयोजन उत्तराखंड की संस्कृति और पहचान के बजाय बिहार के प्रभुत्व को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा सकता है जो कहीं ना कहीं बिहार के लोगों को उत्तराखंड के लोगों से अधिक तवज्जो दे रहा है। वहीं भाजपा का दावा है कि बिहार दिवस का आयोजन बिहार और उत्तराखंड के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने के लिए किया गया है हालांकि कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण में भाजपा सरकार पर धावा बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के कई मंत्रियों ने बिहार दिवस को उत्तराखंड में मनाने को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि क्या भाजपा सरकार बिहार में भी उत्तराखंड दिवस मनाती है जिस तरह से उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाया जा रहा है।
बता दें प्रदेश में एक तरफ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ मैदान करने का विवादित बयान लोगो को अभी तक खटक रहा है। इतना ही नही बल्कि आक्रोशित लोगों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया था जिसके कारण कैबिनेट मंत्री को इस्तीफा तक देना पड़ गया। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भाजपा सरकार ने बिहार दिवस के मौके पर रणनीति तैयार कर उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाने की घोषणा की है जो अब एक नया मुद्दा बनकर सामने आ रहा है । जिस पर कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठनों ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बताते चलें इस कार्यक्रम का संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला को बनाया गया है जिनका कहना है कि उत्तराखंड में रह रहे सभी बिहार समुदाय के लोगों को एकजुट करते हुए इस कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी बिहार दिवस नहीं बल्कि चुनाव दिवस मना रही है जो यूज एंड थ्रो की नीति पर कार्य कर रही है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले बिहार गए थे और उन्होंने वहां पर कई हजार करोड़ की घोषणा की थी लेकिन अनुकूल परिणाम न आने पर वह सब भूल गए थे ठीक इसी प्रकार से यहां पर भी भाजपा वही कर रही है।
बिहार दिवस मनाने पर जानें क्या बोले गणेश गोदियाल व मोहित डिमरी
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या बिहार मे भी इस तरह से उत्तराखंड दिवस मनाया जाता है जिस तरह से उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाया जा रहा है। उनका कहना है कि ऋषिकेश में बिहार मूल के व्यक्ति को मेयर बनाकर भारतीय जनता पार्टी दिखाना चाहती है कि किस तरह से बिहार के लोगों का वर्चस्व उत्तराखंड में बढ़ रहा है तभी तो उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाया जा रहा है।बताते चलें बिहार दिवस मनाने पर उत्तराखंड के मूल निवास समन्वय समिति के पदाधिकारी मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए ये बेहद गंभीर विषय है जहाँ पर भाजपा सरकार दूसरे राज्यों के लोगों को मजबूत करने का काम कर रही है। ऋषिकेश में पर्वतीय मूल के लोगों की संख्या अधिक है लेकिन वहां पर बिहार मूल के नेता को मेयर बनने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी और अब बिहार दिवस मनाया जा रहा है जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।