Uttarakhand Dearness Allowance (DA): होली से पहले सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स को मिल सकता है तोहफा… Uttarakhand Dearness Allowance (DA) : केंद्र सरकार की ओर से समस्त सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की योजना पर विचार कर रही है। जिसके तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि हो सकती है जिससे उनके वेतन और पेंशन में इजाफा हो सकता है। दरअसल इस कदम से कर्मचारियों को होली के त्यौहार में वित्तीय लाभ मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों को दीवाली की सौगात, तीन प्रतिशत बढ़ा डीए, 7 हजार बोनस
बता दें केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार अगले हफ़्ते होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। जिसके तहत होली से पहले सरकार के इस फैसले से 1.02 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होने वाला है । दरअसल सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाती है। आमतौर पर देखा जाता है कि जनवरी महीने में बढ़ोतरी की घोषणा होली से पहले जबकि जुलाई की बढ़ोतरी दिवाली के आसपास की जाती है। बताते चलें इस महंगाई से कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होने वाला है जो फैसला उनके हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।