Uttarakhand Govt. Eid gift: धामी सरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों को देगी ईद किट, कपड़े, दूध, ड्राईफ्रूट चीनी समेत अन्य उपयोगी चीज़ेे होंगी शामिल.. Uttarakhand Govt. Eid gift : मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईद के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ईद किट का तोहफा देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसमें लोगों की जरूरतमंद चीजों को शामिल किया गया है। दरअसल यह पहल समुदाय की खुशी और समृद्धि के लिए की गई है जिससे वो इस विशेष अवसर पर खुशहाल महसूस करेंगे जो उत्तराखंड सरकार की मुस्लिम समुदाय के प्रति स्नेह और सहयोग को दर्शाती है। इसके अलावा सरकार का उद्देश्य सभी समुदायों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड सरकार ने दी सरकारी कर्मचारियों को नए साल की सौगात, बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
बता दें उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड की ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से ईद किट का तोहफा दिया जाएगा जिसमें कपड़े, दूध ड्राईफ्रूट, चीनी सेवई और चावल आदि चीजों को शामिल किया जाएगा। दरअसल इस किट में मां बहन और बेटियों के लिए कपड़े दिए जाएंगे जो वक्फ कमेटियों की ओर से तैयार की जाएगी। जिन कमेटियों के पास इसकी पर्याप्त व्यवस्था नहीं होगी उनका सहयोग बड़ी कमेटियां करेंगी जिसके लिए वक्फ बोर्ड के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में यह भी अहम निर्णय लिया गया कि अधिक संख्या में लोग वक्फ की संपत्तियों में किराए के कमरे पर रह रहे हैं जिनसे उन्हें कम किराया देना पड़ रहा है लेकिन लोगों को अवश्य सर्किल रेट के हिसाब से किराया देना होगा। जबकि अवैध कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की योजना बनाई जा रही है जिसके लिए सरकार जल्द वक्फ ट्रिब्यूनल में दो सदस्य नामित करेगी ।