uttarakhand education department vacancy: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 2364 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन
उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड शासन ने शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वर्षों से खाली पड़े 4331 मृत संवर्ग पदों में से 2364 पदों को पुनर्जीवित कर दिया है। बताया गया है कि अब इन पदों पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए भर्ती की जाएगी। यह भर्ती शिक्षा विभाग के कार्यालयों के साथ ही 1946 स्कूलों में की जाएगी। आपको बता दें कि अपर सचिव द्वारा आदेश में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि इन पदों पर पीआरडी या उपनल के माध्यम से युवाओं को भर्ती करने के बजाए खुले बाजार व्यवस्था के आधार पर चयनित एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों को रखा जाएगा । जिसमें स्थानीय नागरिकों को वरीयता दी जाएगी।(uttarakhand education department vacancy)
यह भी पढ़िए:Good News: UKPSC ने वर्ष 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी देखें परीक्षाओं की सूची.
बात अगर मानदेय की करें तो आउटसोर्स के माध्यम से स्वच्छक, सह चौकीदार एवं परिचारक के पद पर नियुक्त होने वाले कार्मिकों को प्रतिमाह 15000 रुपये तक मानदेय दिया जाएगा। शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एक हजार से अधिक छात्र संख्या वाले 11 इंटर कालेजों में 33, पांच सौ से एक हजार छात्र संख्या वाले 62 इंटर कालेजों में 124, पांच सौ से कम छात्र संख्या वाले 1108 इंटर कालेजों में प्रत्येक में एक-एक कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 722 हाईस्कूलों में प्रत्येक में एक-एक एवं 43 उच्चीकृत स्कूलों में इतने ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी रखे जाएंगे।