Uttarakhand electricity bill: प्रदेश के 27 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, मार्च माह मे ऊर्जा निगम की ओर से दी जा रही 137 करोड रुपए की छूट..
Uttarakhand electricity bill: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आ रही है कि राज्य के 27 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को मार्च माह में ऊर्जा निगम द्वारा 137 करोड रुपए की छूट दी जा रही है जो उपभोक्ताओं को राहत देने और बिजली बिलों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस छूट से राज्य के लोगों को वित्तीय राहत मिलने की संभावना है जिससे उनकी आर्थिकी दबाव को भी कम किया जा सकेगा । दरअसल विशेष कर यह निर्णय उन लोगों के लिए लिया गया है जो लंबित बिलों के कारण परेशान थे। यह छूट केवल घरेलू उपभोक्ताओं को नही बल्कि व्यापारिक उपभोक्ताओं को भी लाभ पहुंचाएगी।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, अब सस्ता आएगा बिल
बता दें प्रदेश के 27 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा निगम की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि इस महीने यानी मार्च में बिजली बिल में ऊर्जा निगम की तरफ से 137 करोड रुपए की छूट दी जा रही है। जिसके तहत फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट के तहत उपभोक्ताओं को बिल में रियायत दी जाएगी जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को 95 पैसे प्रति यूनिट तक राहत मिलने वाली है। जिस पर ऊर्जा निगम के प्रबंध के निदेशक अनिल कुमार का कहना है कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के अनुसार यदि ऊर्जा निगम की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में एफपीपीसीए मद से जोड़कर वसूला जाएगा। वहीं यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में वापस किया जाता है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि बीते जुलाई से दिसंबर तक के विद्युत उपभोग के सापेक्ष उपभोक्ताओं के कुल 427 करोड रुपए इसी मद से लौटाए जा चुके हैं। वहीं वर्ष 2024 25 के लिए अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष बीते जनवरी की विद्युत क्रय में भारी बचत हुई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand smart meter: उत्तराखंड स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होगा फायदा हो रहा विरोध