Uttarakhand electricity price hike : उपभोक्ताओं को लगने वाले हैं बिजली के तगड़े झटके, 5.62% महंगी हुई बिजली… Uttarakhand electricity price hike : एक ओर जहां गर्मी अपने चरम पर पहुंचने वाली है वहीं उत्तराखंड में बिजली के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। जी हाँ दरअसल उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से एक झटके भरी खबर सामने आ रही है कि 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू हो चुकी है जिसके चलते प्रदेश में बिजली 5.62 % महंगी हो गई है वहीं प्रदेश के 4.64 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं और उच्च हिमालयी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई है। हालांकि फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी नहीं की गई है प्रति यूनिट बिजली के दाम करीब 33 पैसे तक बढ़ाए गए हैं। बिजली की नई दरे इसी महीने लागू कर दी जाएंगी जिसके चलते उपभोक्ताओं पर अब अत्यधिक भार पडने वाला है।
बता दें घरेलू बिजली 5.66% महंगी हुई है जबकि अघरेलू बिजली 4.97 प्रतिशत महंगी हुई है वही गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी बिजली जीरो से 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि 101 से 200 यूनिट तक उपयोग करने वालों को प्रति यूनिट 35 पैसे का अधिक भुगतान करना होगा । वहीं 201 यूनिट से 400 यूनिट के उपयोग वाले उपभोक्ताओं के लिए 45 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जबकि 400 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 45 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। बताते चलें घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 33 पैसे की दर से बढ़ोतरी की गई है जबकि ठीक इसी तरह से व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए 42 पैसे की वृद्धि की गई है। वहीं छोटी इंडस्ट्री के लिए 36 पैसे और बड़ी इंडस्ट्री के लिए 46 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 65 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 4 किलोवाट तक बिजली उपयोग करने वाले व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है हालांकि 25 किलो वाट तक का उपयोग करने वालों के लिए 40 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा कृषि उत्पादों से जुड़े उद्योगों को फिक्स चार्ज के रूप में अब 75 रुपए से ₹100 तक का फिक्स चार्ज भुगतान करना होगा।