Uttarakhand News: उत्तराखंड में 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी निशुल्क नोटबुक…
बता दें प्रदेश सरकार कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक और ड्रेस उपलब्ध करा रही है। इसी बीच अब सरकार ने निशुल्क कॉपियां भी उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसके चलते कक्षा एक से दो के विद्यार्थियों को 100 पेजों का एक नोटबुक दिया जाएगा जबकि कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों को 100 पेजों का तीन नोटबुक और कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को 100 पेजों का 5 नोटबुक और कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को 120 पेजों का पांच नोटबुक दिया जाएगा। सरकार की यह योजना गेम चेंजर साबित हो सकती है जिसके तहत सभी छात्र-छात्राओं को हर साल शैक्षिक सत्र में डीबीडी के जरिए निशुल्क नोटबुक उपलब्ध कराई जाएगी। बताते चले लंबे समय से इस योजना पर विभागीय स्तर कार्य चल रहा था आखिरकार कार्य पूरा होते ही इस योजना को लागू कर दिया गया है जिसके कारण अब 10 लाख से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। सरकार के इस फैसले से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की और अधिक रुचि बढ़ेगी वहीं विद्यार्थियों के परिजनों पर बच्चों की कॉपी किताबो को लेकर अब अत्यधिक भार नहीं पड़ेगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।