Uttarakhand Govt jobs 2025: प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में भरे जाएंगे आउट सोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के 2347 पद, आगामी बैठक मे आयेगा प्रस्ताव..
Uttarakhand Govt jobs 2025: उत्तराखंड में सरकारी विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 2 हजार से अधिक पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से जल्द भर्ती हो सकती है। इसके संबंध में प्रस्ताव आगामी बैठक में पेश किया जाएगा। दरअसल प्रदेश सरकार के इस कदम से रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में भी वृद्धि होगी। प्रदेश सरकार का यह महत्वपूर्ण निर्णय राज्य में शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को तेजी से लागू किया जाएगा। इसके अलावा धामी सरकार बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand govt job 2025: उत्तराखंड में 4100 पदो पर जल्द होगी बंपर भर्ती
बता दें प्रदेश में आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 2347 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाली पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है। दरअसल भर्ती को पहले प्रयाग पोर्टल के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित किया गया था लेकिन अब इसे जेम पोर्टल से कराया जा सकता है जिसके लिए आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा।
बताते चले प्रदेश के विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के कई पद खाली है जिन पर पिछले काफी लंबे समय से आउटसोर्स की भर्ती किए जाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इन पदों को भरने में तकनीकी दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से भर्ती से संबंधित प्रस्ताव को अब कैबिनेट में लाया जा रहा है जिस पर जल्द ही महत्वपूर्ण निर्णय लेकर चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरा जाएगा।