uttarakhand green cess : प्रदेश में आने वाले वाहनों को 15 जून के बाद देना होगा ग्रीन सेस, सॉफ्टवेयर हुआ तैयार…
uttarakhand green cess : उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अन्य राज्यों से प्रदेश में वाहनों के प्रवेश करने पर परिवहन मुख्यालय की ओर से ग्रीन सेस वसूला जाएगा जिसके चलते आने वाले समय में उत्तराखंड की सीमा में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों का स्वयं ग्रीन सेस कट जाएगा। बता दें ग्रीन सेस प्रदेश में 15 जून के बाद लागू किया जाएगा जिसके लिए कंपनी का चयन होने के बाद सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand green Cess उत्तराखंड दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर लगेगा ग्रीन सेस जल्द होगा लागू
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की सीमा में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए शुरू में फास्ट टैग से वसूली की योजना थी लेकिन अब इसे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट के रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरों के माध्यम से वसूला जाएगा। बताते चले कैमरा वाहन के प्रवेश करते ही इसे पहचान लेगा जिसके आधार पर फास्टटैग के जरिए खाते से पैसा कट जाएगा। जानकारी के मुताबिक परिवहन मुख्यालय ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया से एक कंपनी का चयन भी कर लिया है वहीं ग्रीन वसूली का सॉफ्टवेयर भी तैयार हो चुका है। केंद्र की परिवहन समेत अन्य संबंधित वेबसाइट से इसे जोड़ा जा रहा है जबकि ग्रीन सेस की ऑनलाइन वसूली से लाखों की संख्या में प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों से सरकार को अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी तथा वाहनों की जानकारी भी बेहतर तरीके से मिल पाएगी। बताते चले पहले शुल्क केवल भारी वाहनों से लिया जाता था लेकिन अब निजी वाहनों को भी इसमें शामिल किया गया है जिसकी दरे भी निर्धारित कर ली गई है।
ये रहेंगी दरें
वाहन – ग्रीन सेस (रुपये में)
चार पहिया – 40
तीन पहिया – 20
मध्यम वाहन – 60
भारी वाहन – 80
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।