Uttarakhand land Circle rate : प्रदेश में 26 फीसदी बढ़ सकते हैं जमीनों के सर्किल रेट, जल्द घोषित होंगी नई दरें.. Uttarakhand land Circle rate 2025 : उत्तराखंड में जमीन खरीदने वालों के लिए एक झटके की खबर सामने आ रही है जिसके चलते उन्हे अब जमीन खरीदने के लिए अधिक रुपयो का भुगतान करना होगा। दरअसल जमीनों के नए सर्किल रेट में लगभग 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी जल्द देखने को मिल सकती है । सरकार ने नए सर्किल रेट का मसौदा तैयार कर लिया है जिसके तहत औद्योगिक विकास पर्यटन और नई परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए यह दरें तय की गई है। हालांकि इन दरो में बढ़ोतरी राजधानी देहरादून उधम सिंह नगर हरिद्वार और नैनीताल जैसे जिलों में देखने को मिल सकती है।
बता दें प्रदेश में जीडीपी की दर के हिसाब से हर साल जमीनों के सर्किल रेट में 8 फीसदी बढ़ोतरी की जाती है हालांकि पिछले 2 सालों से सर्किल रेटो की दरों में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं हुआ है लेकिन वित्त विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष से नई सर्किल दरों को बदलने के लिए कार्य शुरू कर दिया था जिसके लिए सभी जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए थे जिस पर कई दौर की चर्चाएं भी हुई लेकिन कुछ कारणों के चलते दरों का निर्धारण नहीं हो सका। जिसमे विधानसभा के उपचुनाव और निकाय चुनाव एक मुख्य कारण माने जा रहे थे हालांकि अब वित्त विभाग नई सर्किल दरो को घोषित करने की तैयारी में है जिसके चलते इस बार 16 फीसदी सर्किल रेट बढ़ सकते हैं जिसमे 5 फीसदी की दर से महंगाई दर को भी जोड़ा जा रहा है। जीडीपी और महंगाई दर के हिसाब से सर्किल दर कम से कम 26 फीसदी बढ़ सकती है । उच्च स्तर से प्रस्ताव मिलने के बाद वित्त विभाग नई सर्किल दरें घोषित कर देगा जिन इलाकों में पिछले दो-तीन साल में तेजी से अवस्थापना विकास हुआ है या जिन इलाकों में डबल लेन और फोर लेन परियोजनाओं का निर्माण हुआ है या जहाँ नई योजनाएं प्रस्तावित हैं वहाँ सर्किल दरों में ज्यादा वृद्धि का अनुमान है।