Uttarakhand Land Circle Rate : प्रदेश में जमीन खरीदने के लिए अधिक पैसा करना होगा खर्च, नए सर्किल रेट हुए लागू, 22% तक की हुई बढ़ोतरी..
Uttarakhand Land Circle Rate increased by 22%- Uttarakhand breaking news today : उत्तराखंड में जमीन खरीदने व घर बनाने का सपना देख रहे लोगो के लिए राज्य सरकार की ओर से एक झटके की खबर सामने आ रही है, कि प्रदेश सरकार ने जमीन खरीदने के लिए नए सर्किल रेट लागू कर दिए हैं। जिसके तहत सर्किल रेट में 2 साल बाद हुई बढ़ोतरी को 22% तक कर दिया गया है। जिससे अब जमीन खरीदने के साथ ही बहुमंजिला आवासीय भवन और घर समेत अन्य भवन बनाना महंगा हो गया है ,जिसका सीधा असर जनता के बैंक बैलेंस पर पडता हुआ दिखाई देगा।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को प्रदेश सरकार ने समस्त जिलाधिकारियों को नए सर्किल रेट लागू करने के आदेश दिए। जिसके चलते वर्तमान में सर्किल रेट में इस बार 9 से 22% तक की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं बल्कि आवासीय फ्लैटो की रजिस्ट्री से सरकार का राजस्व बढ़ेगा। इससे पहले प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में सर्किल रेट में बढ़ोतरी की थी। बताते चले प्रदेश सरकार ने उन क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाए है जहां पर बड़ी परियोजनाओं और भवनों का निर्माण किया जा रहा है। गौर हो शासन स्तर पर लंबे समय से नए सर्किल रेट को लेकर योजना तैयार की जा रही थी। जिलों की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में सर्किल रेट में कमियों के कारण शासन ने जिलों को दोबारा प्रस्ताव देने को कहा था। इसके बाद बीते 5 अक्टूबर को नए सर्किल रेट को लागू कर दिया गया है।
राज्य सरकार को जहां से राजस्व अधिक आने की ही उम्मीद वहां बढ़ाए गए सर्किल रेट
राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की संस्तुति के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा ने बीते रविवार से नए सर्किल रेट लागू करने के आदेश जारी किए। प्रशासन के अनुसार नये सर्किल रेट जिले के 1044 अकृषि (सदर क्षेत्र में 586) व 536 कृषि (सदर क्षेत्र में 174) क्षेत्रों में की गई है। अकृषि भूमि में 50 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां 22 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़े हैं। सर्वाधिक 22 प्रतिशत वृद्धि उन क्षेत्रों में हुई है, जहां से प्रशासन को राजस्व अधिक आने की उम्मीद है।