Uttarakhand medical officer recruitment: उत्तराखंड चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, 276 पदों पर होगा चयन…
Uttarakhand medical officer recruitment 2025: उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चिकित्सा अधिकारियों के बैकलॉग के 276 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसके लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org. पर भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वहीं बीते 28 अप्रैल को साक्षात्कार एवं अभिलेख सत्यापन से संबंधित दिशा निर्देश वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में ANM के 391 पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन…
बता दें आगामी 1 मई को राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा पात्र अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे वहीं 7 मई से साक्षात्कार परीक्षा शुरू होगी। दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 276 रिक्त पदों के लिए अधियाचन भेजा गया था जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 183 पद अनुसूचित जनजाति के लिए 6 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 59 पद वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दिव्यांगजनों के लिए चार पद तथा अनारक्षित श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए 24 पद शामिल है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चयन बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा और शासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा जिसके चलते प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों और चारधाम यात्रा के दौरान आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।