Uttarakhand NMMS Result 2023: उत्तराखंड एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा रिजल्ट हुआ घोषित सौडा सरोली के चार विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की NMMS परीक्षा
Uttarakhand NMMS Result 2023: गौरतलब हो राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) उत्तराखंड ने राष्ट्रीय मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा का परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। जिसमें देहरादून अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली रायपुर के कक्षा 7 के चार विद्यार्थियों ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनमें कार्तिक, शगुन, वैष्णवी राणा, वैष्णवी राणा शामिल हैं। देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली की अध्यापिका पिंकी पवार ने बताया कि इन सभी बच्चों के पिताजी प्राइवेट जॉब करते हैं और चारों की माताएं गृहिणी है। इस परीक्षा में शगुन ने 103, कार्तिक ने 96 वैष्णवी राणा ने 94 व वैष्णवी राणा ने 107 अंक प्राप्त किये। विद्यालय परिवार की ओर से चारों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।
यह भी पढ़िए: देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में बच्चों द्वारा लगाया गया बाल मेला पहाड़ी व्यंजनों ने लगाए चार चांद
NMMS Scholarship Exam: आपको बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा वर्ष 2008 में नेशनल मीन्स -कम- मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) की केंद्र स्तर पर शुरूआत की थी। ये छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए बनाई गई। सालाना 12,000 रुपए की राशि प्रदान कर इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य ग़रीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा यानि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।