Uttarakhand panchayati election date 2025 : 8 से 10 मई के बीच हो सकते है पंचायत चुनाव, इसी महीने जारी होगी अधिसूचना.. Uttarakhand panchayati election date 2025 : उत्तराखंड में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मई माह के शुरुआती हफ्ते में पंचायत चुनाव संपन्न करवाए जा सकते हैं जिसकी अधिसूचना इस महीने यानी अप्रैल में जारी हो सकती है। दरअसल परिसीमन और ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया में देरी होने के कारण चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां तेज कर ली है। सरकार के पास अभी चुनाव कराने के लिए पर्याप्त समय है जिस पर तिथियों की घोषणा कर ली गई है लेकिन अभी इस पर अधिसूचना आना बाकी रह गया है ।
बता दें प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य जिलों में 8 मई से 10 मई के बीच त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव हो सकते हैं जिस पर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल के महीने मे 17 से 20 तारीख के बीच चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं 10 मई को चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे इसके लिए जल्द बैठक की जाएगी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रशासक के रूप में नियुक्त जिला पंचायत के अध्यक्षों का कार्यकाल 1 जून को और ग्राम प्रधान अधिकारियों का 10 जून को कार्यकाल समाप्त हो रहा है ऐसे में पंचायत चुनाव को जल्द संपन्न करवाने पर बातचीत चल रही है। बता दें परिसीमन के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या 7,796 से बढ़कर 7,823 हो गई। ग्राम पंचायत वार्ड 59,219 से बढ़कर 59,357 और जिला पंचायत की सीटें 385 से बढ़कर 389 हो गई थीं। वहीं, क्षेत्र पंचायतों की संख्या बढ़ने के बजाय 3,162 से घटकर 3,157 हो गई, लेकिन शहरी विकास विभाग की ओर से कुछ निकायों का विस्तार एवं कुछ ग्राम पंचायतों को नगर पालिका क्षेत्र से बाहर किया गया है।