Donate blood: उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल दिग्विजय सिंह को सलाम, समय पर रक्तदान कर बचाई महिला की जान
बीते चार महीनों में उत्तराखंड पुलिस के जवानों की जिस तरह से मानवता की सेवा करती तस्वीरें सामने आई है। उससे उत्तराखण्ड पुलिस के उपनाम मित्र पुलिस की सार्थकता भी सिद्ध होती है। राज्य के पर्वतीय जिले भले ही अब पूर्ण लाकडाउन से बाहर आ चुके हों परन्तु पुलिस के जवान अभी भी मानवता की सेवा कर नित नई-नई मिशाले पेश कर रहे हैं। आजकल उत्तराखण्ड पुलिस के जवान कभी किसी बुजुर्ग की सहायता कर रहे हैं तो कभी आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान (Donate blood) कर किसी जरूरतमंद की जान बचा रहे। उत्तराखंड पुलिस की एक ऐसी ही तस्वीर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से बीमार महिला को जब कहीं से भी रक्त नहीं मिला तो उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात कांस्टेबल दिग्विजय सिंह बिष्ट ने खुद अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और महिला की जान बचाई। महिला को रक्त चढ़ाने के बाद अब उसकी हालत सामान्य बताई गई है। दिग्विजय के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्रवासियों सहित पुलिस के अधिकारियों ने भी जमकर प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के जवान का नेक काम, बरेली से मानसिक रोगी की दवाई मंगवाकर पहुंचाई पहाड़
सोशल मीडिया से मिली जानकारी तो तुरंत पहुंचे अस्पताल, धन्यवाद करते नहीं थक रहे महिला के परिजन:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के निजमूला घाटी के गौंणा गांव निवासी जसपाल सिंह पंवार की पत्नी लक्ष्मी देवी की तबीयत दो दिन पूर्व अचानक बिगड़ने लगी। पत्नी की बिगड़ती हालत को देखकर जसपाल उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि लक्ष्मी में रक्त की काफी कमी है। यदि जल्द ही इन्हें खून नहीं चढ़ाया गया तो इनकी जान भी जा सकती है। जिस पर जसपाल काफी घबरा गए। अस्पताल में पूछने पर पता चला कि लक्ष्मी का ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है और इस समय अस्पताल में यह उपलब्ध नहीं है। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को जब रक्त नहीं मिला तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसी दौरान पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल दिग्विजय सिंह ने भी सोशल मीडिया पर उस पोस्ट को देखा। जिस पर वह बिना समय गंवाए सीधे अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया। समय पर रक्त मिल जाने से लक्ष्मी की जान बच गई, रक्त चढ़ाने के बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। जिसके बाद से महिला के परिजन जहां पुलिस कांस्टेबल को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं वहीं अस्पताल में तैनात स्टाफ भी उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल अनिल ने वृद्ध महिला के असहाय परिवार को गोद लेकर पेश की मिशाल