ऋषिकेश कोतवाली में तैनात उत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) की महिला आरक्षी प्रीति कोठारी का देहरादून (Dehradun) में निधन, परिजनों में कोहराम..
उत्तराखण्ड पुलिस (uttarakhand police) के ऋषिकेश कोतवाली में तैनात महिला सिपाही के निधन की दुखद खबर राजधानी देहरादून (Dehradun) से आ रही है जहां बीते रोज महिला आरक्षी प्रीति कोठारी का जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही जहां प्रीति के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया है कि मृतक प्रीति बीते कई समय से किसी गंभीर बीमारी से गुजर रही थी। जिस पर परिजन उन्हें पहले दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ता देख परिजन प्रीति को बीते 20 सितम्बर को ऋषिकेश के निर्मल अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने बीते 9 अक्टूबर को उन्हें हायर सेंटर जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनके निधन के पश्चात गमहीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के तहसीलदार की गाड़ी जा समाई नहर में, तहसीलदार समेत तीन की मौके पर ही मौत
प्रीति की निधन की खबर से पुलिस महकमे में भी शोक की लहर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाली प्रीति कोठारी उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत थी। वर्तमान में उनकी तैनाती ऋषिकेश कोतवाली में थी। बताया गया है कि बीते रविवार को जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार के दौरान प्रीति का निधन हो गया। बता दें कि उनके पति रोशन कोठारी भी उत्तराखण्ड पुलिस में है और 2016 से एसडीआरएफ में कार्यरत हैं। वर्तमान में रोशन की पोस्टिंग सहस्त्रधारा में है। दोनों पति-पत्नी 2007 में पुलिस महकमे में भर्ती हुए थे। प्रीति काफी लम्बे समय से ल्यूपस (lupus) नामक बिमारी से पीड़ित थी। उनके निधन की खबर से जहां ऋषिकेश कोतवाली सहित पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई वहीं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में मचा कोहराम