Uttarakhand Ration Machine epos : राशन वितरण प्रणाली में अप्रैल माह से होने जा रहा बदलाव, नैनीताल व उधम सिंह नगर जिले में पहुँची ई पास मशीनें, जरूरतमंद लोगों तक आसानी से पहुंच सकेगा राशन… Uttarakhand Ration Machine epos : उत्तराखंड में राशन वितरण प्रणाली से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर नैनीताल व उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर आगामी अप्रैल महीने से ई पास मशीनों की मदद से जरूरतमंद लोगों तक फ्री का राशन पहुंचाया जाएगा। दरअसल इस मशीन के चलते राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी इसके साथ ही किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी व गड़बड़ी होने की संभावना बेहद कम रह जाएगी। बताते चले ई पास मशीनों के माध्यम से राशन का वितरण स्वचालित और सटीक रूप से किया जाएगा जिससे लाभार्थियों को उनका राशन समय पर और सही मात्रा में मिल सकेगा। यह बदलाव प्रदेश के राशन वितरण तंत्र को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Ration Mechine: उत्तराखंड में अब इस मशीन से बटेगा सरकारी राशन…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में फ्री राशन को लेकर अब बड़ा बदलाव होने वाला है क्योंकि नैनीताल जिले और उधम सिंह नगर जिले में 1332 ई पास मशीने पहुंच गई है जिसके चलते अब मशीनों द्वारा राशन का आवंटन किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि मशीनों के पहुंचने के बाद पूर्ति विभाग ने उन्हें इंस्टॉल करने का कार्य भी शुरू कर दिया है और अप्रैल महीने से दोनों जिलों में यह मशीनें सुचारू हो जाएंगी। बताते चले उधम सिंह नगर में 680 और नैनीताल जिले में 652 मशीनें पहुंची है। जो राशन वितरण प्रणाली में होने वाली धांधली को तो रोकेगी ही बल्कि इसके उपयोग से जरूरतमंद लोगों तक फ्री राशन आसानी से पहुंच सकेगा । आपको जानकारी देते चले ई पास मशीनें बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी कार्य करती है जो उपभोक्ताओं का बायोमेट्रिक सिस्टम दर्ज कर नेटवर्क आने के बाद खुद ही डाटा अपलोड कर देगी। जिससे उपभोक्ताओं को राशन खरीदने में आसानी होगी।