जयपुर जाने वाले यात्रियों को उत्तराखंड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) ने दी सौगात, मंगलवार से शुरू हो रही है कोटद्वार और हल्द्वानी से पिंक सिटी के लिए बस सेवा..
अनलाक-5 में अंतराज्यीय बस सेवाओं को पुनः संचालित करने वाली उत्तराखंड रोडवेज(Uttarakhand Roadways) दूसरे राज्यों के लिए बसों की संख्या लगातार बढ़ा रही हैं। उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने इस बार राज्य से जयपुर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। जी हां.. उत्तराखण्ड परिवहन निगम मंगलवार से एक बार फिर राज्य के दोनों मंडलों (कुमाऊं एवं गढ़वाल) से पिंक सिटी जयपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने जा रही है। ये बसें हल्द्वानी तथा कोटद्वार बस अड्डों से संचालित की जाएंगी। काठगोदाम डिपो के इंचार्ज डीएन जोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार से हल्द्वानी बस अड्डे से जयपुर(Jaipur) के लिए दो बसें संचालित की जा रही है। इनमें पहली बस हल्द्वानी बस अड्डे से शाम को साढ़े पांच बजे जयपुर के लिए निकलेगी जबकि दूसरी बस रात को साढ़े सात बजे जयपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब जयपुर जाने वाले यात्रियों को हल्द्वानी से सीधी गाड़ी ना होने के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा। दोनों ही बसों के शुरू होने से जयपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से बरेली के लिए संचालित होंगी उत्तराखण्ड रोडवेज की दो बसें, जानिए शेड्यूल
जयपुर के साथ ही कोटद्वार से ऋषिकेश के लिए भी चलेगी बस, सुबह आठ बजे होगी रवाना:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बसें मंगलवार से हल्द्वानी के साथ ही कोटद्वार से भी संचालित की जाएगी। इस संबंध में कोटद्वार में तैनात रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक टीकाराम आदित्य ने बताया कि मंगलवार से कोटद्वार बस अड्डे से जयपुर के साथ ही ऋषिकेश के लिए भी बस सेवा संचालित की जा रही है। बता दें कि जयपुर के लिए संचालित होने वाली यह बस कोटद्वार से 10:30 बजे निकलेगी तथा कालेखॉ और धौलाकुंआ होते हुए जयपुर पहुंचेगी। दूसरे दिन यही बस दोपहर 1:35 बजें जयपुर से कोटद्वार के लिए वापसी में रवाना होगी। इसके तरह कोटद्वार से ऋषिकेश के लिए भी मंगलवार से सीधी बस संचालित की जा रही है जो सुबह 8:00 बजे कोटद्वार से ऋषिकेश के लिए रवाना होगी तथा 12:30 बजे वापसी में ऋषिकेश से कोटद्वार के लिए निकलेगी। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि हल्द्वानी से जयपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से जहां कुमाऊं मंडल के यात्रियों को फायदा होगा वहीं कोटद्वार से बस शुरू होने से गढ़वाल मंडल के लोग जयपुर तक की यात्रा आसानी से कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- देहरादून आईएसबीटी से गाजियाबाद कौशांबी बॉर्डर के लिए 20 बसों के संचालन की मिली अनुमति