उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूलने पर कार्यवाही जल्द होगा टोल फ्री नंबर जारी
बता दें प्रदेश के विभिन्न जिलों के निजी स्कूलों मे अध्यापकों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि और किताबों से लेकर कॉपियो तक को किसी खास दुकान से खरीदे जाने के आरोप विद्यार्थियों के परिजनों द्वारा लगता आ रहा है जिस पर शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने इस तरह की शिकायतें दर्ज कर किताब कॉपी फीस आदि समेत अन्य चीजों पर मनमाने रेट वसूलने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल कुमार सती को टोल फ्री नंबर जारी करने का आदेश दिया है। वहीं कोई भी निजी स्कूल अब 3 साल तक फीस नहीं बढ़ा सकता है। इसके संबंध में जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा जिस पर परिजन शिकायत कर सकते हैं।
शिकायत के लिए ई – मेल आईडी जारी
नैनीताल जिले के निजी विद्यालयों में मनमानी फीस व किताबों के मूल्य समेत अन्य चीजों में रेट की बढ़ोतरी करने पर परिजन अपनी शिकायत ceonainital11@gmail.com, rmsanaini@gmail.com पर भेज सकते हैं। यह मेल नैनीताल के अभिभावकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जिससे मनमाने रेट वसूलने वाले शिक्षकों समेत दुकानदारों की शिकायत दर्ज की जा सकती है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।