Uttarakhand School complaint Number : निजी स्कूलों की मनमानी फीस और किताबों के मनमाने रेट वसूलने पर होगी कार्यवाही, जल्द जारी होगा टोल फ्री नंबर....
Uttarakhand School complaint toll free number: उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के प्राइवेट स्कूलों में अक्सर देखा जाता है कि नए सत्र के दौरान विद्यालय के शिक्षक एडमिशन की फीस मे लगातार बढ़ोतरी करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही कॉपी किताब समेत अन्य चीजों के रेट में भी मनमानी बढ़ोतरी की जाती है जिसका भार प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों की जेब पर पड़ता है जिससे अक्सर उनका बजट गड़बड़ा जाता है। इसी बीच इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने मनमानी फीस वसूलने वाले शिक्षकों की शिकायत दर्ज करने के लिए जल्द टोल फ्री नंबर जारी करने का आदेश शिक्षा निदेशक को दिया है। जिसके तहत अभिभावक फीस समेत अन्य चीजों से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं जिसके आधार पर मनमानी फीस और किताबों के दाम अधिक बढ़ाने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की जा सकेगी ।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: तीन साल से पहले नहीं बढ़ेगी फीस, निजी स्कूल नहीं कर सकेंगे मनमानी….
बता दें प्रदेश के विभिन्न जिलों के निजी स्कूलों मे अध्यापकों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि और किताबों से लेकर कॉपियो तक को किसी खास दुकान से खरीदे जाने के आरोप विद्यार्थियों के परिजनों द्वारा लगता आ रहा है जिस पर शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने इस तरह की शिकायतें दर्ज कर किताब कॉपी फीस आदि समेत अन्य चीजों पर मनमाने रेट वसूलने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल कुमार सती को टोल फ्री नंबर जारी करने का आदेश दिया है। वहीं कोई भी निजी स्कूल अब 3 साल तक फीस नहीं बढ़ा सकता है। इसके संबंध में जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा जिस पर परिजन शिकायत कर सकते हैं।
शिकायत के लिए ई – मेल आईडी जारी
नैनीताल जिले के निजी विद्यालयों में मनमानी फीस व किताबों के मूल्य समेत अन्य चीजों में रेट की बढ़ोतरी करने पर परिजन अपनी शिकायत [email protected], [email protected] पर भेज सकते हैं। यह मेल नैनीताल के अभिभावकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जिससे मनमाने रेट वसूलने वाले शिक्षकों समेत दुकानदारों की शिकायत दर्ज की जा सकती है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।