Uttarakhand Two wheeler Ban: दोपहिया वाहनों से पहाड़ों की ओर सैर करने पर 3 दिन की लगी रोक, छह जगह लगेंगे बैरियर..
Uttarakhand Two wheeler Ban : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में ईद को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज शुक्रवार से आगामी रविवार तक पहाड़ों पर बाइक और अन्य दोपहिया वाहनों से घूमने वाले पर्यटको पर रोक लगा दी है जिसके चलते 6 जगह पर बैरियर बनाए गए हैं जिसके तहत बाइक सवार शहर की ओर वापस बैरियर से भेजे जाएंगे। प्रशासन ने यह फैसला ईद के मौके पर पहाड़ी रास्तों में भारी संख्या में पहुंचने वाले दोपहिया वाहनों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ईद मनाने के लिए रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर को जाने वाले समस्त दोपहिया वाहन को रोका जाएगा जिन पर छह जून से आठ जून तक रोक रहेगी। वहीं विभिन्न चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं जिसमें टांडा बैरियर, बेलबाबा, नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़ व कालाढूंगी में नैनीताल तिराहा पर रोककर सभी दोपहिया वाहनों को वापस भेजा जाएगा जिसके लिए सभी थाना व चौकी प्रभारी को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गए है इतना ही नही बल्कि वे अपने-अपने क्षेत्र में दोपहिया वाहनों को चेक कराएंगे ताकि दोपहिया वाहन नैनीताल, भीमताल की ओर न जा सकें। चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से ईद मनाने के लिए पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने में बाइक पर रोक रहेगी। इसके साथ ही इन्हे भी बैरियर से वापस भेजा जाएगा।