दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तराखण्ड पुलिस की महिला (Uttarakhand women police) सिपाही अर्चना राणा की मौत, पुलिस विभाग में दौड़ी शोख की लहर..
शनिवार को ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही उत्तराखण्ड पुलिस की महिला (Uttarakhand women police) सिपाही अर्चना राणा की अचानक हुई सड़क दुघर्टना में मौत की खबर से जहां समूचे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सुबह घर से अर्चना को विदा करते समय शायद ही अर्चना के परिजनों को इस बात का अंदाजा होगा कि अब वह अपनी बेटी से कभी बात नहीं कर पाएंगे परंतु शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था, घर से निकलने के कुछ ही घंटों बाद हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे ने न सिर्फ एक बेटी को उसके परिवार से छीन लिया बल्कि परिवार की होली की सारी खुशियां भी पल भर में मातम में तब्दील हो गई। बता दें कि बीते 25 तारीख से छुट्टियों पर घर आई महिला सिपाही अर्चना शनिवार को ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही थी। इसी दौरान धौन में हुए सड़क हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- स्कूटी सवार उत्तराखंड महिला पुलिस सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बता दें कि मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा की रहने वाली अर्चना राणा उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर सिपाही कार्यरत थी। वर्तमान में चम्पावत कोतवाली में तैनात अर्चना शनिवार दोपहर को अपनी स्कूटी संख्या यूके-06-एडब्लयू-7642 से घर से चम्पावत जाने के लिए निकली थी। बताया गया है कि जैसे ही उनकी स्कूटी धौन से आगे पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जो अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात महिला आरक्षी प्रीति कोठारी का निधन, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़