Uttarkashi Accident News: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ पिकअप वाहन, 2 लोगो ने तोड़ा दम…
Uttarkashi Accident News : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसमे रोजाना किसी ना किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर मोरी त्यूणी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े :Uttarkashi car accident: उत्तरकाशी गहरी खाई में गिरी कार एक की गई जिंदगी अन्य घायल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के गांव मोड़ा के निवासी 40 वर्षीय जगदीश चौहान पुत्र हरि किशन व 42 वर्षीय जयपाल सिंह पुत्र बालम सिंह समेत 31 वर्षीय प्रमोद राणा पुत्र दौलत सिंह बीते शुक्रवार की देर शाम पिकअप वाहन संख्या UK16CA2248 मे सवार होकर घर के लिए निकले थे। तभी जैसे ही उनका वाहन रात के 8:30 बजे मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर वन विभाग बेरियर के पास पहुँचा तो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे जगदीश चौहान व जयपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रमोद राणा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए घायल का रेस्क्यू कर उसे मोरी तहसील प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।