Connect with us
Uttarakhand News: Uttarkashi Komal Kumari UK Board 2nd Topper Goswami Ganesh Datt Saraswati Vidya Mandir
Image : social media ( Komal Kumari UK board)

UTTARAKHAND BOARD TOPPER

उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 97.8% हासिल कर प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

Komal Kumari UK board : उत्तराखंड बोर्ड में इंटरमीडिएट की छात्रा कोमल कुमारी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में हासिल किया दूसरा स्थान

Uttarkashi Komal Kumari UK Board 2nd Topper: उत्तराखंड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेटियों ने अपनी जी तोड़ मेहनत और लगन के जरिए प्रदेश भर में विशेष स्थान हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इसी बीच इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्तरकाशी जिले की कोमल कुमारी ने 97. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। कोमल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल पर बरकरार है ।

यह भी पढ़े :UK BOARD Topper: 10वीं में मुकुल सिलस्वाल और 12वीं में दिया राजपूत ने किया प्रदेश में टॉप

बता दें उत्तरकाशी जिले के गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा कोमल कुमारी ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 500 में से 489 अंक प्राप्त कर 97.8% हासिल कर प्रदेश भर मे द्वितीय स्थान हासिल किया है। दरअसल कोमल बताती है कि वह हमेशा 7 से 8 घंटे पढ़ाई किया करती थी जिसकी बदौलत उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई है। कोमल बताती है कि वह आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करेंगी क्योंकि उनका सपना IAS बनना है। कोमल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त अध्यापकों को दिया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND BOARD TOPPER

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!