Connect with us
Uttarakhand news : Aayush Rawat Uttrakhand Board 12th topper from Rishikesh
Image : social media ( Ayush Rawat Uttarakhand Board)

UTTARAKHAND BOARD TOPPER

उत्तराखंड : पिता रोडवेज में चालक बेटे आयुष रावत ने 12वीं में प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान

Ayush Rawat Uttarakhand Board  : रोडवेज चालक के बेटे आयुष रावत ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर में हासिल किया तीसरा स्थान, इंजीनियर बनना चाहते हैं आयुष…

Aayush Rawat 12th topper Uttrakhand board: उत्तराखंड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आज घोषित हो चुके हैं जिसमें राज्य के कई सारे होनहार बेटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश भर में विशेष स्थान हासिल किया है। इसी बीच राजधानी देहरादून के निवासी आयुष रावत ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।आयुष की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।

यह भी पढ़े :UK board topper 2025: टिहरी की कनकलता बिष्ट बनी 10वीं में टापर हासिल किया II स्थान

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के खैरी खुर्द डोईवाला के निवासी आयुष रावत आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र है जिन्होंने इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 484 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड की टॉप 10 सूची में तृतीय स्थान हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल आयुष के पिता बालम सिंह रावत रोडवेज में चालक के पद पर तैनात है जबकि आयुष की माता अनीता रावत गृहणी है। आयुष का परिवार बीते 7 सालों से आदर्श ग्राम ऋषिकेश में किराए के कमरे में रह रहा था और हाल ही में उन्होंने डोईवाला में मकान बनाया जिसमें वह इसी साल शिफ्ट हुए हैं। आयुष ने भौतिक विज्ञान में 97 अंक हिंदी में 100 अंक गणित में 98 अंक अंग्रेजी में 90 अंक और रासायनिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए हैं। आयुष बताते हैं कि वह कक्षा चार से सेल्फ स्टडी में जुटे हुए हैं उनका लक्ष्य इंजीनियरिंग पास करना है। वही आयुष की दो बड़ी बहनें हैं जिसमे से एक बड़ी बहन ने एमकॉम की शिक्षा प्राप्त की है जबकि दूसरी बहन ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND BOARD TOPPER

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!