Connect with us
Pauri Garhwal Police News Deepak Arya Dog Bite
Image : social media ( Pauri Garhwal Police News)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: उत्तराखंड पुलिस के जवान दीपक कुमार आर्य की कुत्ते के काटने से गई जिंदगी

Pauri Garhwal Police News    : कुत्ते के काटने से चली गई उत्तराखंड पुलिस के मुख्य आरक्षी  दीपक कुमार आर्य की जिंदगी, रेबीज वैक्सीन की डोज लगाने पर भी नहीं बच सकी जिंदगी...

Pauri Garhwal Police News Deepak Arya Dog Bite   : उत्तराखंड पुलिस से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां पौड़ी गढ़वाल में तैनात  मुख्य आरक्षी जवान दीपक कुमार आर्य की कुत्ते के काटने से गंभीर संक्रमण के चलते जान चली गई। दीपक की मौत के बाद से पूरे पुलिस महकमे मे शोक की लहर दौड़ गई है वहीं उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक कुत्ते के काटने के बाद पुलिस कर्मी दीपक ने रेबीज के दो डोज भी लगाए थे लेकिन फिर भी उनकी हालत में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हुआ जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ में स्कूली छात्रा को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोचकर गंभीर रूप से किया घायल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के पेलखा के निवासी दीपक कुमार आर्य पुत्र सुरेश सिंह उत्तराखंड पुलिस में वर्ष 2002 में भर्ती हुए थे जिसके चलते वो वर्तमान में पौड़ी जिला पुलिस लाइन में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात  थे। दरअसल दीपक आर्य कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिसके कारण वो छुट्टी लेकर शामली में अपना इलाज करवा रहे थे। वहीं बीते 29 जून को दीपक सामान लेने के लिए बाजार गए थे जहाँ पर उन्हे गांव में एक आवारा कुत्ते ने पैर पर काट लिया था।

रेबीज के इंजेक्शन लगाने पर भी नहीं बच सकी दीपक की जिंदगी 

दीपक ने रेबीज के दो डोज भी लगाए थे लेकिन बावजूद इसके दीपक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। हालांकि इसके बाद दीपक को शामली के एक चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां से उन्हें मेरठ के खरखोदा में रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान दीपक ने बीते गुरुवार को दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की माने तो दीपक के पैर में कुत्ते के काटने के कारण गंभीर इंफेक्शन हुआ था जिससे उनकी जिंदगी चली गई। दीपक की मौत के बाद से उनकी पत्नी भारती और दो बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताते चले दीपक की पत्नी भी उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!