Connect with us
van daroga devender Bisht betalghat died due to drowning with bike dolkot gadhera nainital news today
Image : social media ( van daroga Devendra betalghat)

UTTARAKHAND NEWS

Nainital news: बेतालघाट डोलकोट के उफनते गधेरे में बहा वन दरोगा देवेन्द्र बिष्ट चली गई जिंदगी

van daroga Devendra betalghat: खैरना बाजार से लौट रहे वन दरोगा की गधेरे मे बहने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

van daroga devendera Bisht betalghat died due to drowning with bike dolkot gadhera nainital news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बाइक से घर लौट रहे वन दरोगा की गधेरे में डूबने से जिंदगी चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताते चले वन दरोगा का शव बरामद कर लिया गया है। प्रदेश में इन दिनों बारिश के कारण नदी गधेरे उफान पर है जो हादसो को न्योता दे रहे है।

यह भी पढ़े :Haridwar police news: हरिद्वार PAC में तैनात पुलिस जवान विनय की सड़क हादसे में ग‌ई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल के निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र दिलीप सिंह वन विभाग के बेतालघाट रेंज में बतौर वन दरोगा के पद पर तैनात थे। दरअसल बीते बुधवार की शाम वो अपने साथी के साथ खैरना बाजार से बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर डोलकोट के पास पहुंची तो बरसाती गधेरा उफान पर था जिसे पार करने की कोशिश में वो असंतुलित होकर बाइक समेत गधेरे के तेज बहाव में बह गए जबकि दूसरा युवक ऊपर ही अटक गया। युवक की चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर घटनास्थल पहुंचे जहां से उन्होंने युवक को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन देवेंद्र सिंह पानी के तेज बहाव में बह चुके थे जिनका कुछ पता ना चल सका ।

पिछले वर्ष ही देवेंद्र सिंह के छोटे भाई की करंट लगने से हुई थी मौत

जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वो तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर एसडीआरएफ की टीम ने देवेंद्र को काफी तलाशा मगर अंधेरा होने के कारण वह दूर-दूर तक नजर नहीं आए। सर्च अभियान में काफी दिक्कतें आई जिसके बाद दो लोडर मशीनों की मदद से गधेरे का पानी डाइवर्ट करने की कोशिश की गई। इसी बीच रात के करीब 2:00 बजे एसडीआरएफ की टीम ने गधेरे के बीचों बीच फंसे वन दरोगा देवेंद्र सिंह का शव बरामद किया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें पिछले वर्ष ही वन दरोगा देवेंद्र सिंह के छोटे भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी जिसके गम से परिजन अभी ठीक से उभर भी नहीं पाए थे कि तब तक उनके साथ दूसरी अनहोनी हो गई।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!