Vijay Bangari Bhabha Atomic Research Center : बरंगल गांव के विजय बंगारी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में बने वैज्ञानिक, बढ़ाया परिजनो का मान..
Vijay Bangari Bhabha Atomic Research Center :उत्तराखंड के होनहार प्रतिभाशाली युवा आज शिक्षा ,राजनीति, विज्ञान समेत अन्य विशेष क्षेत्रों में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सफलता के झंडे गाढ़ रहे हैं जिन पर सभी को बेहद गर्व होता है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के विजय बंगारी से रूबरू करवाने वाले हैं जो भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक बने हैं।
Vijay Bangari Bhabha Atomic Research Center :बता दें अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे के बरंगल गांव के निवासी विजय बंगारी का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है जिसके चलते उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल विजय बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिनके पिता हरी सिंह बंगारी दिल्ली में नौकरी करते हैं जबकि विजय की माता जानकी देवी गांव में रहकर किसानी करती है। विजय बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं जिनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से हुई है जबकि इंटरमीडिएट की शिक्षा देघाट से पूरी करने के बाद विजय ने अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। विजय की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।