Connect with us
Vijay Chamyal Dhaulchhina bhaisiyakhana almora IIT Indore selection
Image : social media ( Vijay Chamyal IIT INDORE)

ALMORA NEWS

बधाई: अल्मोड़ा के विजय चम्याल का IIT इंदौर में चयन, नवोदय विद्यालय से की है पढ़ाई

Vijay Chamyal IIT INDORE   : विजय चम्याल का IIT इंदौर मे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए चयन, बढ़ाया परिजनो का मान..

Vijay Chamyal Dhaulchhina bhaisiyakhana almora IIT Indore selection   : उत्तराखंड के होनहार युवा सरकारी गैर सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं तो दे ही रहे हैं लेकिन इसके साथ ही प्रदेश के कई सारे युवा विज्ञान के क्षेत्र में भी अपना करियर बना रहे हैं। प्रदेश में ऐसे कई सारे युवा मौजूद हैं जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में आईआईटी के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी काबिलियत के बलबूते पर चयनित होकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के विजय चम्याल से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका आईआईटी इंदौर में चयन हुआ है।

यह भी पढ़े :रूद्रप्रयाग: केदारनाथ में खच्चर चलाने वाला अतुल IIT मद्रास में चयनित युवाओं के लिए बना मिसाल

बता दें अल्मोड़ा जिले के धौलछीना के भैसियाछाना ब्लॉक के जमरारी पोस्ट ऑफिस के बुंगा गांव के निवासी विजय चम्याल आईआईटी इंदौर मे electrical engineering के लिए चयनित हुए हैं। दरअसल विजय ने वर्ष 2023 -24 में जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत अल्मोड़ा से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है । विजय ने पढ़ाई के साथ-साथ 77 UK बटालियन NCC अल्मोड़ा सीनियर डिवीजन कैडेट रहने का भी मुकाम हासिल किया जिन्होंने A ग्रेड के साथ एनसीसी B सर्टिफिकेट प्राप्त किया जिसमें विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट लाखन सिंह राणा ने विजय को एकता अनुशासन आत्मविश्वास लीडरशिप और देश सेवा की भावना सिखाई। विजय की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!