Radha Rani constable haldwani: पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान मां और वर्दी का फर्ज निभाती हुई नजर आई पुलिस कर्मी राधा रानी, लोगों का ध्यान खींचा अपनी ओर…
Radha Rani uttarakhand police constable haldwani viral chunav duty: उत्तराखंड में बीते गुरुवार को जहाँ एक ओर पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही थी जिसे लेकर समस्त प्रतिनिधियों की धड़कनें तेज थी वहीं दूसरी ओर नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी से एक अनोखी तस्वीर सामने आई जो समस्त लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी वो तस्वीर किसी और कि नहीं बल्कि महिला पुलिस कर्मी राधा रानी की थी जो ड्यूटी पर माँ और वर्दी दोनों का फर्ज बड़ी ईमानदारी से निभाती हुई नजर आई।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat election 2025: हाईकोर्ट से बड़ा अपडेट पंचायत चुनाव पर रोक नहीं
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 31 जुलाई को नैनीताल जिले के हल्द्वानी NH इंटर कॉलेज में पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही थी जहां पर पुलिस ने सुरक्षा के कठोर इंतजाम करे हुए थे वहीं इस दौरान महिला कांस्टेबल राधा रानी जो हल्द्वानी कोतवाली में तैनात है उनकी ड्यूटी उत्तराखंड पंचायत चुनाव के मतगणना केंद्र HN इंटर कॉलेज हल्द्वानी में लगी हुई थी जिसके चलते महिला कांस्टेबल राधा रानी अपनी चार महीने की बच्ची को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही थी जिसने भी यह दृश्य देखा उन्होंने राधा रानी के ममता भाव और कर्तव्य की जमकर तारीफ की। हालांकि कुछ देर बाद उच्च अधिकारियों ने राधा रानी को मतगणना स्थल की ड्यूटी से हटाकर तुरंत कोतवाली कार्यालय भेजा ताकि वह अपने बच्ची के साथ आराम से ड्यूटी कर सके।
माँ और वर्दी दोनो का फर्ज एक साथ निभाती हुई नजर आई राधा
बताते चले महिला कांस्टेबल राधा रानी के पति शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं जो बीते गुरुवार को ड्यूटी पर गए हुए थे इसलिए उन्हें अपनी चार महीने की बेटी को ड्यूटी पर साथ लाना पड़ा। राधा रानी ने बताया कि उनकी बेटी काफी छोटी है ऐसे में वह ड्यूटी के दौरान उसे छोड़ नहीं सकती जिसके कारण वह अपनी बेटी को ड्यूटी पर लेकर आती हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।