Pithoragarh news hindi today : जैगन नदी किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, पिथौरागढ के वीरेंद्र का निकला शव, मौत के कारणों की जांच जारी..
Virender chhipal murder suicide case Nachani Pithoragarh news today : गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पहले अल्मोड़ा जिले के सेराघाट थाना धौलछीना क्षेत्र के जैगन नदी के पास से लगभग 30 से 40 वर्ष के एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही थी वहीं इस बीच पुलिस की टीम ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि ये शव पिथौरागढ़ जिले के निवासी युवक वीरेंद्र का है जिसे उसके परिजनो को सौंप दिया गया है ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 4 जुलाई को अल्मोड़ा जिले के सेराघाट स्थित जैगन नदी में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। दरअसल शव पिथौरागढ जिले के नाचनी गांव के निवासी 37 वर्षीय वीरेंद्र छिपाल उर्फ बबलू पुत्र जगदीश सीपाल का निकला जिसे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है वही मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हल्द्वानी के काठगोदाम से युवक निकला था नाचनी के लिए
परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र 1 जुलाई को हल्द्वानी के काठगोदाम से दोपहर साढ़े 1:00 नाचनी के लिए स्कूटी से निकला था जिसका 4:00 कैंची धाम पहुंचने के बाद से फोन बंद आ रहा था वहीं सोमवार को स्थानीय लोगों ने सेराघाट से लगभग 3 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा की ओर देवी मंदिर के पास वीरेंद्र की स्कूटी को खाई में झाड़ियां व पेड पर अटका देखा था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी थी। बरहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।