Connect with us
Uttarakhand news: virender chhipal nachani Pithoragarh murder suicide case almora
Image : social media ( Pithoragarh news hindi today)

ALMORA NEWS

पिथौरागढ़ के वीरेंद्र छिपाल की अल्मोड़ा में चली गई जिंदगी Pithoragarh news hindi today

Pithoragarh news hindi today    : जैगन नदी किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, पिथौरागढ के वीरेंद्र का निकला शव, मौत के कारणों की जांच जारी..

Virender chhipal murder suicide case Nachani Pithoragarh news today  : गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पहले अल्मोड़ा जिले के सेराघाट थाना धौलछीना क्षेत्र के जैगन नदी के पास से लगभग 30 से 40 वर्ष के एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही थी वहीं इस बीच पुलिस की टीम ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि ये शव पिथौरागढ़ जिले के निवासी युवक वीरेंद्र का है जिसे उसके परिजनो को सौंप दिया गया है ।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news: अल्मोड़ा के धौलछीना में युवक का शव बरामद हाथ में लिखा है पूजू

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 4 जुलाई को अल्मोड़ा जिले के सेराघाट स्थित जैगन नदी में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। दरअसल शव पिथौरागढ जिले के नाचनी गांव के निवासी 37 वर्षीय वीरेंद्र छिपाल उर्फ बबलू पुत्र जगदीश सीपाल का निकला जिसे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है वही मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हल्द्वानी के काठगोदाम से युवक निकला था नाचनी के लिए 

परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र 1 जुलाई को हल्द्वानी के काठगोदाम से दोपहर साढ़े 1:00 नाचनी के लिए स्कूटी से निकला था जिसका 4:00 कैंची धाम पहुंचने के बाद से फोन बंद आ रहा था वहीं सोमवार को स्थानीय लोगों ने सेराघाट से लगभग 3 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा की ओर देवी मंदिर के पास वीरेंद्र की स्कूटी को खाई में झाड़ियां व पेड पर अटका देखा था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी थी। बरहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!