khatima scooty accident news : मंगेतर के साथ मेला देखकर लौट रहे स्कूटी सवार युवक की गई जिंदगी, बुझ गया घर का इकलौता चिराग...
vivek singh rana of khatima died in scooty accident returning nanakmatta mela udham Singh Nagar Uttarakhand latest news live today : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर मेला देखकर लौट रहे युवक की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमे युवक की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Roorkee roadways accident: रूड़की रोडवेज बस की टक्कर से 2 स्कूली छात्रों की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कुटरा के निवासी 23 वर्षीय विवेक सिंह राणा पुत्र मुकेश राणा बीते सोमवार की रात नानकमत्ता मेले से स्कूटी पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ स्कूटी में उनकी मंगेतर और उनकी बहन भी बैठी हुई थी। तभी जैसे ही स्कूटी बानूसी के पास पहुँची तो अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को घटित होता देख आसपास के लोग उन्हें तुरंत उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि विवेक की मंगेतर और उनकी बहन घायल हुई है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सड़क हादसे मे बुझ गया घर का इकलौता चिराग
विवेक की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वही इस हादसे मे घर का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। बताते चले हादसे का शिकार हुए विवेक की शादी की बात तय हो चुकी थी लेकिन उससे पहले ही हादसा घटित हो गया। विवेक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।