Connect with us
vloger YouTuber sourav Joshi vlogs marriage wedding CA Avantika Bhatt in Rishikesh Uttarakhand latest news today
Image : social media ( Sourav Joshi youtuber marriage)

UTTARAKHAND NEWS

Sourav joshi marriage: CA अवंतिका भट्ट के हुए यूट्यूबर सौरभ जोशी ऋषिकेश में रचाई शादी

Sourav Joshi youtuber marriage: प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरव जोशी ने CA अवंतिका भट्ट संग ऋषिकेश में लिए सात फेरे, पहाड़ी परिधान व पहाड़ी परंपरा के अनुसार विवाह हुआ संपन्न....

vloger YouTuber sourav Joshi vlogs marriage wedding CA Avantika Bhatt in Rishikesh Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के चर्चित यूट्यूबर सौरव जोशी हल्द्वानी की अवंतिका भट्ट संग वैवाहिक बंधन में बंध चुके है। दरअसल सौरव जोशी ने ऋषिकेश के तपोवन स्थित एक रिसॉर्ट में अवंतिका के साथ सात फेरे लिए हैं। हालांकि शादी समारोह को सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गोपनीय रखा गया। इतना ही नहीं बल्कि सौरव व अवंतिका की शादी में सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए।

यह भी पढ़े :Sourav Joshi marriage: यूट्यूबर सौरभ जोशी ने मांगी शादी में सुरक्षा, अवंतिका भट्ट संग लेंगे फेरे

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलीविया कॉलोनी के निवासी प्रसिद्ध यूटयूबर सौरव जोशी ने अवंतिका संग विवाह रचा लिया है। दरअसल बीते मंगलवार को सौरव और अवंतिका ने ऋषिकेश से सटे टिहरी जिले के तपोवन के अलोहा रिसोर्ट में शादी की जहां पर परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। बताते चले अवंतिका और सौरव की शादी पहाड़ी परंपरा के साथ संपन्न हुई। दोनों की शादी से पहले उनके परिजनों ने लोक संस्कृति के पारंपरिक गीतों को गाया। शादी में सौरव के चचेरे भाई और उनके साथ अक्सर ब्लॉग में नजर आने वाले कुनाली भी शामिल हुए। सौरव और अवंतिका की शादी को गुप्त रखा गया जिसमें सौरव ने अपने ब्लॉग के माध्यम से शादी की जानकारी दी लेकिन विवाह स्थल को पहले से गोपनीय रखा गया था।

पेशे से CA है यूट्यूबर सौरव जोशी की पत्नी अवंतिका भट्ट ( CA Avantika Bhatt YouTuber Saurav Joshi wife)

बताते चलें सौरव जोशी की पत्नी अवंतिका भट्ट भी हल्द्वानी की निवासी है जो नवाबी रोड क्षेत्र में रहती है। अवंतिका शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रकाश भट्ट की बेटी है जो पेशे से CA है। गौर हो बीते 17 नवंबर को शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में उनके संगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ था जहां पर विधायक सुमित हृदयेश समेत अन्य लोग भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!