Uttarakhand Snowfall 2022: केदारनाथ सहित चारों धामों में हो रही है बर्फबारी, देहरादून, हल्द्वानी सहित अन्य क्षेत्रों में बरस रहे हैं मेघ…
उत्तराखण्ड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। दो दिन खराब रहने के बाद बीते गुरुवार को जहां राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा वहीं बीते शुक्रवार से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को जहां आसमान पर बादलों का डेरा रहा वहीं राजधानी देहरादून में शनिवार तड़के से ही राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के समाचार मिल रहे हैं। शनिवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। केदारनाथ सहित राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बीती रात से ही बर्फबारी देखने को मिल रही है। लगातार होती बारिश बर्फबारी के कारण इन दिनों समूचा उत्तराखण्ड शीतलहर की चपेट में हैं। जिससे ठंड में काफी इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को भी राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा में बारिश बर्फबारी हो सकती है। इसके अतिरिक्त मैदानों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की आंशका को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है।
(Uttarakhand Snowfall 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने आ रहे पर्यटक अच्छे से पढ़ लीजिए नई गाइडलाइन
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से ही जहां राजधानी देहरादून में बारिश हो रही है वहीं केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित चारों धामों में बर्फबारी हुई है। धनोल्टी और मसूरी के लालटिब्बा में भी बर्फबारी होने के समाचार मिल रहे हैं। जिससे यहां कई दिनों से बर्फबारी की आस लगाए पर्यटकों के मुरझाए चेहरे खिल उठे हैं। राज्य के सभी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने की सूचना मिल रही हैं। नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत आदि जिलों के अधिकांश हिस्सों में बादलों ने अपना डेरा डाला हुआ है। यमुनोत्री घाटी, औली में भी मौसम खराब है यहां निचले इलाकों में जहां रूक-रूककर बारिश हो रही है वहीं उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। हल्द्वानी काठगोदाम सहित कई अन्य क्षेत्रों से भी रिमझिम बारिश शुरू होने के समाचार मिल रहे हैं।
(Uttarakhand Snowfall 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, ठंड में इजाफा, पर्यटकों के खिले चेहरे