Uttarakhand weather rain snowfall : एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश व बर्फबारी का अलर्ट, सर्दी देगी दस्तक..
Uttarakhand weather forecast Mausam update heavy rain orange alert snowfall cold snow fall in October month live news today: उत्तराखंड से मानसून विदा ले चुका है लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दो दिन पहले राजधानी देहरादून समेत अन्य कई जिलों पर बारिश देखने को मिली थी। वही आज शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि आगामी दिनों बारिश रफ्तार पकड़ने वाली है जिसके कारण 4000 मीटर से ऊंचे इलाकों ( केदारनाथ, बद्रीनाथ , गंगोत्री ,हेमकुंड) में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। जिसके बाद ठंड भी अपनी दस्तक देगी।
मौसम विभाग की माने तो आगामी 5 अक्टूबर को राजधानी देहरादून उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग ,चमोली ,बागेश्वर ,पिथौरागढ, नैनीताल जिले में बारिश का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी 6 अक्टूबर की अगर बात करें तो उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग ,चमोली देहरादून, हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं तीव्र बारिश व 4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। जबकि पिथौरागढ़ ,बागेश्वर टिहरी, पौडी, नैनीताल मे बारिश का येलो अलर्ट रखा गया है।
इसी क्रम में 7 अक्टूबर को पिथौरागढ़ बागेश्वर उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली देहरादून चंपावत एवं नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि 4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अरब सागर में चक्रवात शक्ति हुई विकसित, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने की सतर्क रहने की अपील
आपको बता दें कि उत्तर पूर्व अरब सागर में एक चक्रवात शक्ति विकसित हुई है, जिसके चलते बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे हुए उत्तर पश्चिम में एक गहरा दबाव बना हुआ है जिसका असर उत्तर भारत के उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 5 से 7 अक्टूबर के बीच प्रदेशवासियों से भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है साथ ही प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी गई है।