Uttarakhand monsoon rain alert: आगामी 24 व 25 जून को उत्तराखंड मे मानसून देगा दस्तक अधिकांश जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी, चेतावनी जारी कर सावधान रहने की दी सलाह……..
Uttarakhand monsoon rain alert: प्रदेश के कुछ जिलों मे बीते तीन दिन लगातार हुई प्री मानसून की बारिश के कारण तापमान मे कहीं ना कहीं गिरवाट देखने को मिली है। दरअसल प्री मानसून की बारिश अक्सर भीषण गर्मियों के दौरान तापमान में राहत लाने का काम करती है जो इस बार भी देखने को मिला है। इतना ही नहीं इस बारिश के चलते मिट्टी और वायुमंडल दोनों ठंडे हो जाते हैं जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिलती ही है साथ ही हीट स्ट्रोक से भी बचाव होता है। अब इसी बीच आगामी 24 व 25 को मानसून दस्तक देने वाला है जिससे पूरे प्रदेश मे मेघ जमकर बरसने वाले है इसके साथ ही कई जिलों मे भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
uttarakhand weather Rain today बता दें आगामी 24 व 25 जून को मानसून के आगमन से पूर्व मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत कुमाऊं के इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ अन्य स्थानों पर भी जमकर बारिश होने की पूर्ण संभावना बनी हुई है। दरअसल 25 जून के बाद उत्तराखंड में कभी भी मानसून प्रवेश कर जाएगा जो अगले दो-तीन दिन में पूरे राज्य में पहुंच जाएगा वहीं उत्तराखंड में शनिवार को भी कई स्थानों पर बारिश हुई जिसके चलते मौसम विभाग ने चारधाम समेत पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। बारिश के दौरान पहाड़ों में कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की संभावना है इससे रास्ते और सड़क मार्ग भी प्रभावित हो सकते हैं तथा नदियों में जलस्तर बढ़ने व रास्ते में जल भराव से नुकसान होने की आशंका भी जताई गई है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Rain News Today: उत्तराखंड में अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम???
जानें आगामी 24 व 25 जून को मौसम का हाल:-
uttarakhand rain alert weather forecast उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 24 जून को कुछ इलाकों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की और झौंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है वहीं 25 जून को तीव्र वर्षा का दौर भी जारी रहने वाला है। जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर अल्मोड़ा ,चंपावत ,नैनीताल ,उधम सिंह नगर में आगामी 24 व 25 जून को कुछ स्थानों पर तीव्र वर्षा के साथ आकाशीय बिजली चमकने व हवाएं चलने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।