Connect with us
when diwali deepawali 2025 celebration date 20 or 21 october laxmi puja big update uttarakhand latest news today
Image : social media ( Diwali deepawali 2025 date)

UTTARAKHAND NEWS

Diwali deepawali 2025 date: उत्तराखण्ड में कब मनाई जाएगी दीवाली लक्ष्मी पूजन दूर हुआ संशय

Diwali deepawali 2025 date  : दीपावली को लेकर बन रहा संशय करें दूर, जानें कब मनाई जाएगी इस वर्ष दिवाली.. 

when diwali deepawali 2025 celebration date 20 or 21 october laxmi puja big update uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड समेत देशभर में धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व दीपावली इस वर्ष 20 – 21 अक्टूबर को मनाया जाएगा। हालांकि इस बार भी दीपावली मनाने को लेकर काफी सारे लोगों में संशय बरकरार है कि लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 20 या 21 किस तिथि को होगा। इस स्थिति को स्पष्ट करते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर नंदन कुमार तिवारी ने कहा कि 20 अक्टूबर को ही दीवाली मनाया जाना शास्त्र में अनुमोदित है।

यह भी पढ़े :Happy diwali scam: अनजान लिंको से सावधान, क्लिक करने पर दिवाली में निकल सकता है दीवाला

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर नंदन कुमार तिवारी ने दीपावली को लेकर कहा कि इस वर्ष 20 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि ज्योतिष शास्त्र एवं धर्म शास्त्रों के अनुसार दीपावली का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को प्रदोष काल में स्थिर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए स्थिर लग्न वृष सिंह वृश्चिक तथा कुंभ में और महानिशीथ काल व्यापिनी में मनाए जाने की परंपरा रही है। डॉक्टर तिवारी ने कहा कि 20 अक्टूबर को 2:30 बजे बाद अमावस्या तिथि लग रही है। जबकि 21 अक्टूबर को दिवा 3.58 बजे तक रहेगी। इसलिए महालक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर को ही है। इसके साथ ही दिवाली के लिए प्रदोष काल का महत्व गृहस्थों एवं व्यापारियों के लिए महानिशीथ काल का उपयोग आगमशास्त्र तांत्रिक विधि से पूजन के लिए उपयुक्त है।

जानें क्या है प्रदोष काल

बताते चले प्रदोष काल से आशय दिन रात का सहयोग है। यानी दिन का समय विष्णु स्वरूप और रात्रि लक्ष्मी स्वरुप है इन दोनों का सहयोग ही प्रदोष काल कहलाता है। ज्योतिष विभाग के अनुसार 21 अक्टूबर दीवा 3.58 के पश्चात प्रतिपदा तिथि लग जाने से दीपावली का प्रदोष कालीन पूजा स्थिर लग्न में पूजा तथा महानिशीथकालीन पूजा सभी का अभाव हो जाने से 21 अक्टूबर को दीपावली मनाना ठीक नहीं है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!