Connect with us
Uttarakhand wild jungli mushroom Uttarkashi news today
सांकेतिक फोटो

उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड: पहाड़ में जंगली मशरूम खाने से चली गई महिला की जिंदगी

Uttarakhand wild jungli mushroom: जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला ने तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम

Uttarakhand wild jungli mushroom : उत्तराखंड को प्रकृति का वरदान माना जाता है क्योंकि यहां पर प्रकृति ने कई सारे निशुल्क उपहार लोगों को फल फूल और सब्जियों के रूप में प्रदान किए हैं। जिनका सेवन लोग भरपूर मात्रा मे करते हैं लेकिन कभी ये निशुल्क उपहार लोगों को भारी पड़ जाते है। खासकर जंगल में उगने वाला जंगली मशरूम जो बेहद ही विषैला होता है इसके सेवन से इंसान की मौत तक हो सकती है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में जंगली मशरूम खाने से आठ लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Uttarkashi news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला की बिंदा देवी पत्नी वेदप्रकाश और ममता देवी पत्नी स्वर्गीय कन्हैया लाल दोनों महिलाएं बीते रविवार को जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। तभी इस दौरान महिलाएं जंगली मशरूम को घर ले गई और दोनों ने अपने – अपने घरों मे जाकर उसकी सब्जी पकाकर खाई। इसके बाद दोनों महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों द्वारा दोनों को इलाज के लिए देर रात सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान बिंदा देवी की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला ममता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। बताया जा रहा है कि मृतका बिंदा देवी घर में अकेली रहती थी जबकि घायल महिला अपने बेटे के साथ रहती है गनीमत रही कि बच्चे ने मशरूम नहीं खाया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जंगली मशरूम खाने से दादा-दादी और पोती की मौत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!