Haridwar chain snatching news: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बदमाश ने झपटी चेन, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियो...
women chain snatching by bike riders during morning walk in haridwar uttarakhand latest news today:उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में लगातार हत्या ,लूटपाट जैसे अपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन भले ही सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर लाख दावे ही क्यों न कर ले, मगर अपराधों को देखकर ये तो साबित हो गया है कि यह सभी दावे पूरी तरह से खोखले हैं। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से बाइक सवार ने चेन झपटी जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी मे बीते रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाश ने चेन झपटी। दरअसल यह घटना शिवालिक नगर के लीलावती हॉस्पिटल के नजदीक की है जहां से गुजर महिला की चेन पर बदमाश ने हाथ साफ किया है। घटना को घटित होता देख महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी बदमाश फरार हो गया। हालांकि पूरे प्रकरण का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इतना ही नहीं पुलिस ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दावा किया था कि शहर में गश्त बढ़ाई गई है, जिसके कारण लोग बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर सकते है। लेकिन अगले दिन ही इस घटना के बाद से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर प्रश्न उठने लगे हैं।