Uttarakhand mahila Sarathi Yojana: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पायलट प्रोजेक्ट सारथी हुआ लॉन्च, 6 माह चलेगा पायलट प्रोजेक्ट, महिलाओं की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार..
Uttarakhand mahila Sarathi Yojana: उत्तराखंड में महिला ड्राइवरों को सशक्त बनाने के लिए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पायलट प्रोजेक्ट सारथी लॉन्च हो गई है जिसे 6 माह तक चलाया जाएगा। दरअसल इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है जिसके तहत महिलाओं को ड्राइविंग के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे उन्हें स्वरोजगार के अवसर मिल सकेंगे और वे समाज में आत्मनिर्भर बन सकेंगी इतना ही नहीं बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। बताते चले इन वाहनों में सुरक्षा संबंधी विशेष उपकरण लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े :Good news उत्तराखंड: ओला उबर की तर्ज पर अब आपको मंजिल तक पहुंचाएगी महिला सारथी
Uttarakhand women Sarathi Yojana बता दें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार पायलट प्रोजेक्ट सारथी के तहत 14 महिला ड्राइवरों को राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतारा गया जिसके तहत एक सप्ताह तक शहर की महिलाओं को मुफ्त सफर कराया जा रहा है। फिलहाल महिला ड्राइवर को परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके बाद उन्हें लाइसेंस के साथ रोजगार का अवसर दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत दो टैक्सी दो ई ऑटो रिक्शा और 10 ई स्कूटी से हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि महिला सारथी की पहली सवारी विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने की। बताते चलें इस योजना के बेहतर संचालन और सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग और पुलिस को भी शामिल किया गया है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि यह प्रोजेक्ट 6 महीने बाद राज्य के अन्य शहरों में विस्तार मिलेगा जिसमे ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर या विधवा हों । योजना की शुरुआत यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय से हुई जिसके लिए विभागीय मंत्री रेखा आर्या खुद महिला सारथी के साथ सर्वे चौक पर आईआरडीटी गई । जिसके बाद सभागार में सभी वाहनों का डेमो दिया गया। इन सवारी वाहनों के संचालन के लिए मोबाइल एप विकसित किया गया है जो ऑनलाइन गाड़ियां बुक करने वाली कमर्शियल कंपनियों के एप की तरह कार्य करेगा। इसके साथ ही इन वाहनों पर महिला सुरक्षा से संबंधित कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।