Yash Pathak CGDA Auditor: सितारगंज के यश पाठक SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण कर सीजीडीए में ऑडिटर के पद पर हुए चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान… Yash Pathak CGDA Auditor through SSC CGL : उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन के जरिए विशेष उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां के कई सारे युवा SSC CGL, GATE, JRF, NET जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको उधम सिंह नगर जिले के यश पाठक से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़े :बधाई: खटीमा की मेघा उपराड़ी ने उत्तीर्ण की SSC CGL परीक्षा, बनी जीएसटी इंस्पेक्टर..
देवभूमि दर्शन को जानकारी देते हुए यश पाठक ने बताया कि वह उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के बमनपुरी के रहने वाले हैं जिन्होंने SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण कर CGDA मे ऑडिटर ( लेखा परीक्षक) के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। यश बताते हैं कि उनकी हाई स्कूल की शिक्षा आरके माटा स्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा नानकमत्ता विद्या मंदिर से पूरी हुई है । इसके बाद यश ने पंतनगर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण की और सेल्फ स्टडी के जरिए एसएससी सीजीएल परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल की। इस परीक्षा के लिए उन्होंने किसी प्रकार की कोई कोचिंग नहीं ली बल्कि वे अध्ययन के लिए सितारगंज डिस्कवरी लाइब्रेरी जाया करते थे और खुद की कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल कर लिया। यश के पिता हरिनंदन पाठक दुकानदार है जबकि यश की माता सुनीता पाठक गृहणी है। यश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।