Haldwani jyoti case update: मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…
yoga trainer jyoti mer murder case mystery solved haldwani police news update today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की ह्त्या का खुलासा आज बुधवार को हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि नैनीताल पुलिस ने ज्योति के हत्यारे अभय कुमार उर्फ राजा को हिरासत में लिया है। बताते चले आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके आधार पर नेपाल तक आरोपी का पीछा किया गया आखिरकार उसे नगला तिराहे से दबोच लिया गया है।
यह भी पढ़े :Haldwani Jyoti Mer case: योग टीचर ज्योति मेर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का बड़ा खुलासा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ज्योति ह्त्याकांड की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी अभय और उसके भाई अजय द्वारा संचालित योगा सेंटर में ज्योति काम करती थी वहीं केंद्र के प्रबंधन को लेकर बढ़ते विवाद के कारण अभय ने आक्रोश में आकर ज्योति को मौत के घाट उतारा था। ज्योति की हत्या करने के बाद आरोपी नेपाल भाग गया था वही आरोपी से घटना में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया है। टीम की त्वरित और साहसिक कार्यवाही के लिए पुलिस कर्मियों को ढाई हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया है।
30 जुलाई को हुई थी ज्योति की ह्त्या
गौर हो कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र स्थित जेकेपुरम कॉलोनी मे किराए पर रह रही 35 वर्षीय महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की बीते 30 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर मौत हुई थी जिस पर युवती के परिजनों ने कार्यवाही की मांग की इतना ही नहीं बल्कि बीते सोमवार को भी जमकर हंगामा करते हुए युवती की मां ने बताया था कि फरवरी 2018 में ज्योति की शादी जोधपुर में हुई थी। इसके कुछ समय बाद ज्योति हल्द्वानी के जेकेपुरम कॉलोनी में किराए पर रह रही थी जहां पर वह एक योगा सेंटर में ट्रेनर के रूप मे कार्यरत थी।
परिजनो ने लगाए थे आरोप
ज्योति की मौत पर परिजनों ने आरोप लगाया था कि योग केंद्र संचालक के दोनों भाई महिला योग प्रशिक्षक को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। इसके कुछ दिन पहले उसने ये बात अपनी भाभी से सांझा भी की थी। हालांकि 30 जुलाई की सुबह 6:00 बजे ज्योति की सहेली ने फोन कर बताया कि महिला योग प्रशिक्षक अपने कमरे में बेसुध पड़ी हुई है। जब परिजन सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में देखा था जिसके सिर के पिछले हिस्से में सूजन और हाथ गले पर निशान थे। वहीं आज बुधवार 20 अगस्त को ज्योति मेर के हत्यारे अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने ज्योति के दुपट्टे से ही उसकी गला घोटकर हत्या की थी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।