Yogesh upadhyay CDS Exam: योगेश उपाध्याय ने उत्तीर्ण की सीडीएस परीक्षा, देशभर में हासिल की 18वीं रैंक, सैन्य अधिकारी बनेंगे योगेश..
yogesh upadhyay of ganai gangoli Pithoragarh passed CDS exam with company job got all India level 18th rank AIR in result 2025: उत्तराखंड के हर युवा का सपना होता है भारतीय सेना में शामिल होकर देश के प्रति अपना जीवन समर्पित करना। यह सपना देखना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल होता है इस मुकाम को हासिल करना लेकिन बावजूद इसके कई सारे युवा अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय सेना में शामिल होकर अपना विशेष योगदान देश की रक्षा में देते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के योगेश उपाध्याय से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 18वीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़े :बधाई: अल्मोड़ा के मयंक लोहनी ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा, देशभर में हासिल की तीसरी रैंक
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के गुना किटान के निवासी योगेश उपाध्याय ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 18वीं रैंक हासिल की है। आपको बता दें अब योगेश उपाध्याय अपने सैन्य अधिकारी बनने का सपना पूरा करेंगे।योगेश उपाध्याय ने अपने दादा स्वर्गीय पूरन चंद्र उपाध्याय से प्रेरणा लेकर सेना में जाने का सपना देखा था जिसे उन्होंने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरा कर लिया है।योगेश वर्तमान में एक नामी कंपनी में कार्यरत हैवहीं से योगेश ने cds की तैयारी कर परीक्षा में उपलब्धि हासिल की है।
सैन्य अधिकारी बनेंगे योगेश उपाध्याय
बताते चले cds की परीक्षा अप्रैल में आयोजित हुई थी जिसका इंटरव्यू जून में हुआ और अब फाइनल सिलेक्शन में योगेश भी चयनित हुए है। योगेश के पिता नवीन उपाध्याय काशीपुर में एक कंपनी में कार्यरत है जबकि योगेश की माता गृहणी है।योगेश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।