Connect with us
Uttarakhand news: Young man and woman arrested for trapping drivers on the pretext of lift in Kotdwar
Image : social media (Kotdwar News Today)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: कोटद्वार में लिफ्ट के बहाने वाहन चालकों को फंसाने वाले युवक युवती गिरफ्तार

Kotdwar news today : लिफ्ट के बहाने वाहन चालकों को प्रेम जाल मे फंसाती थी युवती, उसका प्रेमी बनाता था आपत्तिजनक वीडियो, ऐसे रचते थे ब्लैकमेल का खेल….                                Kotdwar news today : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रेमी जोड़े द्वारा वाहन चालकों को युवती से दुष्कर्म करने के मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलने और ब्लैकमेलिंग का खेल खेलने की साजिश का खुलासा हुआ है जिसका खुलासा होने पर दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news: रुड़की में अश्लील इशारे करने वाली 6 महिलाओं को किया गिरफ्तार…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद बिजनौर के ताहरपुर का निवासी नवजोत सिंह और उसकी प्रेमिका निधि शर्मा ग्राम प्रेमपुरी मंडावली बिजनौर यूपी की निवासी उत्तराखंड में वाहन चालको को प्रेम जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे जिन्हें पुलिस द्वारा दबोचा गया है। दरअसल निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी और इस दौरान उनसे दोस्ती कर उन्हें अपने प्रेम प्रसंग में फंसाती थी। इसके बाद युवती अपने प्लान के अनुसार वाहन चालक को अपने साथ कमरे में ले जाती थी जहां पर कुछ समय बाद योजना के अनुसार निधि का प्रेमी कमरे में आकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लेता था और चालक को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसा वसूलता था। जिसकी शिकायत बीते सोमवार को पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति द्वारा पुलिस प्रशासन के पास की गई जिसमें उसने पुलिस को बताया कि एक महिला और उसका पुरुष मित्र उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूल चुके है। व्यक्ति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया वहीं एसएसपी पौडी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस और सीआईयु की टीम ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी अब तक कई दर्जन लोगों को अपनी साजिश का शिकार बना चुके हैं। पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण की छानबीन लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रेमी जोड़ा बेहद शातिर बताया जा रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!