Connect with us
Shantipuri Pantnagar panchayat election youth lalit arya suicide case news today
Image : social media ( Panchayat election suicide case)

UTTARAKHAND NEWS

Pantnagar news: प्रधान बीडीसी प्रत्याशी हारे चुनाव समर्थक युवक ने खत्म कर दी जिंदगी

Panchayat election suicide case  : समर्थित प्रत्याशी की हार से दुखी होकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, जहर खाकर दी जान..

Shantipuri Pantnagar panchayat election youth lalit arya suicide case news today : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान समर्थित प्रत्याशी की हार का सदमा बर्दाश्त ना कर पाने पर युवक ने जहर खा लिया जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। युवक की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के झुलाघाट में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर के नया प्लॉट शांतिपुरी खामिया नम्बर चार के निवासी 32 वर्षीय ललित आर्य पुत्र राम आर्या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद की प्रत्याशी बबीता रौतेला और बीडीसी प्रत्याशी दीप्ति पांडा के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। वहीं बीते गुरुवार की दोपहर को जब चुनाव परिणाम आए तो दोनों प्रत्याशी हार गए जिसके चलते स्थानीय लोग ललित को ताने मारने लगे कि उसने समर्थन किसी और को किया और वोट किसी और को दे दिया। यह बात ललित के मन को इतना चुभ गई की ललित घर पर बिना बताए दोपहर 2:48 बजे घर से निकल गए।

ललित के मन को पहुँची ठेस खाया जहर 

इतना ही नहीं बल्कि ललित ने अपने मित्र अनिल कुमार को तुरंत गौला नदी के किनारे इमली घाट पर बुलाया। जब तक अनिल वहां पर पहुंचा तो उसने ललित को उल्टियां करते हुए रेत पर पड़ा देखा जिसकी पेंट की जेब में जहर का पैकेट रखा हुआ था। तब ललित ने उसे बताया कि जिन प्रत्याशियों को जिताने के लिए मैं जी तोड़ मेहनत कर रहा था वह हार गए और लोग उसे धोखेबाज कहकर ताने मार रहे हैं इसलिए उसने जहर खा लिया है । यह बात सुनकर अनिल दंग रह गया जिसके बाद उसने तुरंत ललित के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। इसी बीच अनिल के अन्य दोस्त भी घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने ललित को कार से रुद्रपुर के निजी अस्पताल भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

3 वर्ष पहले हुआ था ललित का विवाह , पत्नी है गर्भवती

ललित की मौत के बाद से उसके परिजन गहरे सदमे मे है। बताते चले ललित स्वभाव से बेहद मिलनसार था जिसकी 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। काफी इलाज और दुवाओं के बाद 6 माह पूर्व ललित की पत्नी के गर्भवती होने पर घर में खुशी का माहौल बना हुआ था लेकिन ललित अपने बच्चे के आने से पहले ही दुनिया को छोड़कर चले गए ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!